पदोन्नत IPS अफसरों को नई पोस्टिंग का इंतजार,2 IG संभाल रहे DIG का काम, 3 DIG निभा रहे SP की जिम्मेदारी, रीवा रेंज है खाली

278
Additional SP Transfer

 

पदोन्नत IPS अफसरों को नई पोस्टिंग का इंतजार,2 IG संभाल रहे DIG का काम, 3 DIG निभा रहे SP की जिम्मेदारी, रीवा रेंज है खाली

 

भोपाल: इस साल एक जनवरी को पदोन्नत हुए IPS अफसरों को नई पोस्टिंग का इंतजार है। इस इंतजार में IG बन चुके दो अफसर अब भी DIG की जिम्मेदारी ही संभाल रहे हैं, जबकि DIG बन चुके तीन IPS अफसर एसपी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

गौरतलब है कि एक जनवरी को वर्ष 2000, वर्ष 2007 और वर्ष 2010 बैच के दस IPS अफसरों की पदोन्नति हुई थी। इनमें से सभी अफसरों को फिलहाल पुरानी जगह पर ही रखकर पदोन्नति दे दी गई है।

वर्ष 2007 बैच के अफसर सचिन अतुलकर जबलपुर आईजी रेंज में आने वाले छिंदवाड़ा में डीआईजी हैं। इसी तरह कुमार सौरभ भी चंबल रेंज में डीआईजी हैं वे भी पदोन्नत होकर आईजी बन चुके हैं। इन दोनों अफसरों को अब आईजी रेंक पर पोस्टिंग दी जाना है। पदोन्नति के बाद ये दोनों अफसर डीआईजी का काम ही देख रहे हैं। वहीं एसएसपी रेडियो विजय खत्री, एसपी अशोक नगर विनीत कुमार जैन और एसपी धार मनोज कुमार सिंह तीनों ही अफसर पदोन्नत होकर डीआईजी बन चुके हैं। इन तीनों ही अफसरों को डीआईजी की जिम्मेदारी सौंप जाने का इंतजार है।

*_रीवा रेंज में नहीं IG_* 

इधर रीवा रेंज में इन दिनों आईजी रेंक का अफसर पदस्थ नहीं हैं। यहां के आईजी महेंद्र सिंह सिकरवार 31 दिसंबर को रिटायर हो चुके हैं। उनके रिटायर होने के बाद यहां पर आईजी की पोस्टिंग की जाना है। इधर प्रदेश में डीआईजी की संख्या 42 हो चुकी है। डीआईजी रेंज सभी भरी हुई हैं, ऐसे में यदि इन तीनों अफसरों को रेंज में भेजा जाता है तो DIG के बड़ी संख्या में तबादले हो सकते हैं।