Transfer: 16 खनिज अधिकारियों और निरीक्षकों के तबादले, रतलाम की खनिज अधिकारी हटाई गई
भोपाल: राज्य शासन ने आज 16 खनिज अधिकारी, सहायक खनिज अधिकारी और खनिज निरीक्षकों के तबादला आदेश जारी किए हैं।
रतलाम की खनिज अधिकारी श्रीमती आकांक्षा पटेल को सिंगरौली तबादला किया गया है। सिंगरौली के खनिज अधिकारी ए के राव को अनूपपुर भेजा गया है।