Indore to Hyderabad Flights : इंदौर से हैदराबाद के लिए नई फ्लाइट कल 15 जनवरी से!

जानिए इसका टाइमिंग क्या होगा, ये हैदराबाद के लिए चौथी उड़ान होगी,  

207

Indore to Hyderabad Flights : इंदौर से हैदराबाद के लिए नई फ्लाइट कल 15 जनवरी से!

Indore : 15 जनवरी यानी कल से दक्षिण भारत के एक और बड़े शहर हैदराबाद के लिए इंदौर से सीधी फ्लाइट की शुरुआत होने वाली है। इस फ्लाइट का संचालन एयर इंडिया एक्सप्रेस कर रहा है। इसके लिए बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। यह फ्लाइट रोज शाम को चलेगी। इससे इंदौर के लोगों को सफर आसान हो जाएगा। .

बुधवार 15 जनवरी से यह उड़ान रोज शाम को होगी। फ्लाइट शाम को हैदराबाद से इंदौर आएगी, फिर इंदौर से हैदराबाद के लिए रवाना होगी। फिलहाल एयर इंडिया एक्सप्रेस की तरफ से इंदौर एयरपोर्ट से अब तक तीन घरेलू और एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान का संचालन किया जा रहा था, अब एक और घरेलू उड़ान का संचालन शुरू होगा।

इंदौर से हैदराबाद फ्लाइट का टाइमिंग इस तरह होगा। शाम 4.40 मिनट पर ये हैदराबाद से उड़ान भरेगी और शाम 6.25 पर इंदौर पहुंचेगी। वापसी में यह फ्लाइट इंदौर से शाम को 6.55 मिनट पर हैदराबाद के लिए उड़ान भरेगी। रात को 8.25 पर हैदराबाद पहुंच जाएगी। यह फ्लाइट इंदौर के लोगों के लिए फायदेमंद है, क्योंकि जो यात्री अरब देशों की यात्रा पर जाते हैं वे हैदराबाद से अन्य देशों के लिए कनेक्टिंग उड़ान पकड़ते हैं, उन्हें अब आसानी होगी।

फ़िलहाल हैदराबाद के लिए इंदौर से तीन फ्लाइट चल रही है। तीनों फ्लाइट इंडिगो की तरफ से चलाई जा रही है। लेकिन, अब एयर इंडिया एक्सप्रेस की भी पहली फ्लाइट का संचालन कल से शुरू होगी। ये तीनों ही फ्लाइट दोपहर, शाम और रात को संचालित हो रही हैं। लेकिन अब नई फ्लाइट शुरू होने से हैदराबाद के लिए चार फ्लाइटें हो जाएगी, जिससे यात्रियों को हैदराबाद की यात्रा के लिए आसानी होगी।