BJP President Election: सांसदों और विधायकों की चली, जिलों में बैठक के बाद शेष बचे 30 जिलों के अध्यक्षों की आज कल में घोषणा!
भोपाल:भाजपा ने अब तब 32 जिलों के अध्यक्षों का ऐलान कर दिया है। इसमें स्थानीय सांसद और जिले के विधायकों की पसंद को तवज्जो मिलती हुई दिखाई दी। हालांकि कुछ जिलों में बड़े नेताओं ने भी अपनी पंसद के नेता को अध्यक्ष बनवाने में सफलता प्राप्त की। इधर अब बचे हुए 30 जिलों के अध्यक्षों के नाम की घोषणा आज कल में कर दी जाएगी। जिला अध्यक्ष बनाए जाने के बाद भाजपा में प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी।
अब तक हुए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद यह साफ हो गया है कि भाजपा ने अपने विधायकों और सांसदों को इसमें खासी तवज्जो दी। उनकी पसंद को ध्यान में रखते हुए, उनके द्वारा आगे बढ़ाए गए नामों पर रायशुमारी करते हुए जिला अध्यक्ष बनाया। वहीं
उज्जैन,भोपाल,रतलाम, शिवपुरी, अशोकनगर में बड़े नेताओं ने अपनी पसंद के जिला अध्यक्ष बनवाने में सफलता पाई।
इधर अब बचे हुए 30 जिलों के अध्यक्षों की भी घोषणा दो दिन के भीतर किए जाने की संभावना है। बचे हुए जिलों में आज भी बैठक बुलाई गई है। जहां-जहां आज शाम तक बैठकें हो जाएगी, उनकी जिलों के अध्यक्षों की घोषणा रात तक कर दी जाएगी।