Death Due to Neck Being Cut by Kite String : इंदौर में पतंग की डोर से युवक की गर्दन कटने से मौत, फूटी कोठी ब्रिज पर हुई घटना!

परिजनों ने कहा डोर चाइना वाली थी, पर पुलिस ने इंकार किया!

208

Death Due to Neck Being Cut by Kite String : इंदौर में पतंग की डोर से युवक की गर्दन कटने से मौत, फूटी कोठी ब्रिज पर हुई घटना!

Indore : फूटी कोठी ब्रिज पर संक्रांति के दिन पतंग की डोर से युवक की गर्दन कटने से मौत हो गई। 22 वर्षीय हिमांशु सोलंकी अपने रिश्तेदार के साथ गैस की टंकी लेने जा रहा था। इसी दौरान फूटी कोठी ब्रिज से गुजरते समय पतंग की डोर से उसकी गर्दन कट गई। घायल अवस्था में उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे एमवाय हॉस्पिटल भेजा गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने यह चाइना डोर से हुई घटना बताया, पर पुलिस का कहना है कि साधारण डोर थी।

मंगलवार शाम हिमांशु सोलंकी अपने एक रिश्तेदार के साथ गैस की टंकी लेने जा रहा था। इस दौरान पतंग के मांझे से उसकी गर्दन कट गई। हिमांशु के साथ विनोद नामक शख्स भी मांझे से जख्मी हुआ। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल अवस्था में हिमांशु को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन हालत गंभीर होने के चलते उसे एमवाय हॉस्पिटल रेफर किया गया। यहां इलाज के दौरान हिमांशु की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक हिमांशु सोलंकी कॉलेज में प्रथम वर्ष का छात्र था। वह पिछले एक साल से सुदामा नगर के अन्नपूर्णा क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहा था। मृतक के पिता मनावर में बैंककर्मी है और उसकी मां आंगनवाड़ी कार्यकर्ता।

मृतक के परिजनों को आशंका है कि उनके बेटे की मौत चाइना मांझे से हुई है। वहीं द्वारकापुरी थाने के टीआई आशीष सप्रे के मुताबिक, जिस डोर से हिमांशु की मौत हुई, वह साधारण मांझा है। परिजन के सामने भी इसकी जांच की गई है। पुलिस ने मांझा जब्त कर लिया है।