अजय कुमार चतुर्वेदी की खास रिपोर्ट
भाजपा मे शामिल होने के तुरंत बाद अपर्णा यादव ने कहा कि मुझे मुलायम सिंह यादव जी का आर्शीवाद प्राप्त हे। प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में इस बयान के अलग अलग मायने निकाले जा रहे हैं।
जानकारों का कहना है कि उनके इस बयान में बहुत कुछ सच्चाई है और उनके भाजपा में शामिल होने से अखिलेश की समाजवादी पार्टी को चुनावों में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
हालांकि अपर्णा का राजनीति में फिलहाल कोई बड़ा वजूद नहीं, लेकिन उनके सामाजिक कार्य ही उनकी पहचान है। अब सबकी नजरें इस बात को लेकर बेचैन है कि क्या भाजपा उन्हें लखनऊ की किसी सीट से विधानसभा में उम्मीदवार बनाएगी? बताया जाता है कि अपर्णा लखनऊ कैंट से चुनाव लड़ सकती है।
अगर राजनीतिक सूत्रों की मानें तो भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी भी अपने पुत्र को इसी सीट से चुनाव लड़वाना चाहती है।
अब देखना है कि पार्टी उनके पुत्र को लखनऊ या प्रयागराज, कहां से टिकट देती। इस संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि हाईकमान रीता बहुगुणा जोशी को इस बार कृतार्थ न कर पाएं।