Eye Donation : 84 वर्षीय श्रीमती सूर्यबाला ओझा का निधन परिजनों ने नेत्रदान की दी सहमति!
Ratlam : शहर के जवाहर नगर निवासी के कैलाश चंद्र ओझा की धर्मपत्नी, समाजसेवी पंकज ओझा की माताजी श्रीमती सूर्यबाला ओझा के निधन होने पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, पूर्व पार्षद पवन सोमानी, विजय राणावत द्वारा उनके सुपुत्र-सुपुत्री पंकज ओझा, वंदना जोशी, रचना श्रीमाली एवम परिजनों को माताजी के नेत्रदान हेतु प्रेरीत किया।
परिजनों की सहमति मिलने के बाद नेत्रम संस्था द्वारा मेडिकल कालेज डीन अनीता मुथा को सूचित किया गया। जिनके निर्देश पर नेत्र विभागाध्यक्ष रिशेन्द्र सिसोदिया के नेतृत्व में नर्सिंग ऑफिसर, राजवंत सिंह, विनोद कुशवाह, के सहयोग से मृतिका का (कार्निया) लिया गया।
टीम द्वारा कार्निया लेने के दौरान ओझा परिवार के परिजनों ने नेत्रदान की प्रक्रिया को देखा समझा और अपनी भ्रांतियों को दूर करते हुए भविष्य में नेत्रदान करवाने में अपने पुर्ण सहयोग के संकल्प को दोहराया।
नेत्रदान के लिए नेत्रम संस्था के प्रथम मित्तल अपने निजी वाहन से मेडिकल कालेज पहुंचे और वहां से टीम को लेकर ओझा के निवास स्थान पर पंहुचे और नेत्रदान होने के पश्चात पुनः टीम को मेडिकल कालेज छोडकर आएं। नेत्रदान के दौरान नेत्रम संस्था के शीतल भंसाली, ओमप्रकाश अग्रवाल, प्रशान्त व्यास, गिरधारीलाल वर्धानी, शलभ अग्रवाल, भगवान ढालवानी, नरेंद्र जोशी (गुल्लू), सुनील जोशी, विनोद यादव, आशीष पालीवाल, धर्मेंद्र सिंह सोलंकी, राजेश कटारिया, भेरूलाल राठौड़, अनिल चोपड़ा, सलीम आरिफ, मनसुख पोरवाल, अनिल गोखरू, मनीष रावल, दिलीप पावेचा (मामा), राधेश्याम व्यास, नरेंद्र यादव, अश्विनी शर्मा, प्रणय ओझा आदि समाजसेवी मौजूद रहे। नेत्रम संस्था ने ओझा परिवार के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते आभार व्यक्त किया!
मृतात्मा को मीडियावाला परिवार की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि, सादर नमन!