Chhattisgarh DGP: 4 वरिष्ठ IPS अधिकारी रेस में,सरकार UPSC को भेजेगी नया पैनल,जीपी सिंह भी हो सकते हैं शामिल!

129

Chhattisgarh DGP: 4 वरिष्ठ IPS अधिकारी रेस में,सरकार UPSC को भेजेगी नया पैनल,जीपी सिंह भी हो सकते हैं शामिल!

रायपुर: छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक (DGP) अशोक जुनेजा 5 फरवरी, 2025 को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं। उनका स्थान कौन वरिष्ठ IPS अधिकारी लेगा, इसे लेकर पुलिस और प्रशासनिक गलियारों में चर्चाएं जारी है। यह भी चर्चा है कि एक महीने पहले गृह मंत्रालय द्वारा बहाल किए गए भारतीय पुलिस सेवा के 94 बैच के IPS अधिकारी जी पी सिंह क्या अगले डीजीपी बन सकते हैं, और क्या उनका नाम DGP चयन के लिए UPSC को भेजे जाने वाले पैनल में शामिल किया जाएगा?

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ सरकार जल्द ही राज्य पुलिस प्रमुख की नियुक्ति के लिए वरिष्ठ IPS अधिकारियों के एक पैनल को अंतिम रूप देगी। भारतीय पुलिस सेवा में 1989 बैच के IPS अधिकारी जुनेजा को अगस्त, 2024 में छह महीने का सेवा विस्तार मिला था।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल DGP पद के लिए चार उम्मीदवार सबसे आगे हैं।

राज्य सरकार ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) को तीन वरिष्ठ IPS अधिकारियों के नामों वाला एक पैनल सौंपा था, जिसे कुछ प्रश्नों के साथ वापस भेज दिया गया है। पैनल में अरुण देव गौतम, पवन देव और हिमांशु गुप्ता के नाम थे। यह तीनों अधिकारी 1992 बैच के IPS अधिकारी हैं।

अटकलें लगाई जा रही हैं कि 1994 बैच के अधिकारी जीपी सिंह का नाम भी पैनल की संशोधित सूची में शामिल किया जा सकता है, जिन्हें जुलाई 2023 में अनिवार्य रूप से सेवानिवृत्त कर दिया गया था, लेकिन एक महीने पहले गृह मंत्रालय द्वारा सेवा में बहाल कर दिया गया है।