Traffic Management Advice : ट्रैफिक व्यवस्था का उल्लंघन करने वालों ने कहा ‘अब गलती नहीं करेंगे!’

पलासिया चौराहा पर एडिशनल डीसीपी (यातायात) ने ट्रैफिक मित्रों की सराहना की!  

54

Traffic Management Advice : ट्रैफिक व्यवस्था का उल्लंघन करने वालों ने कहा ‘अब गलती नहीं करेंगे!’

Indore : लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इस कड़ी में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अरविंद तिवारी ने पलासिया चौराहे पर ट्रैफिक मित्र नेहा शर्मा, अरुण घोलप, आदित्य तिवारी, काजल, संगीता तिवारी की सराहना करके उनका उत्साहवर्धन किया।

IMG 20250115 WA0136

यातायात की टीम द्वारा दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहने – सुरक्षित रहे, चार पहिया वाहन चालको को सीट बेल्ट लगाने की सीख दी। साथ ही शराब पीकर वाहन नहीं चलाने, नियंत्रित गति – सुरक्षित जीवन, रेड लाइट पर वाहन स्टॉप लाइन के पीछे खड़ा रखने, वाहन चलाते मोबाइल फोन पर बात नहीं करने, पैदल यात्रियों का सम्मान करने की अपील की गई। नन्हे ट्रैफिक मित्र आदित्य तिवारी ने वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा गीत गाकर जागरूक किया। नेहा शर्मा, काजल, अरुण घोलप, संगीता तिवारी द्वारा यातायात संचालन व जागरूकता में विशेष सहयोग प्रदान किया।

IMG 20250115 WA0137 scaled

इस दौरान कुछ ऐसे वाहन चालक भी पकड़ में आए, जो लेफ्ट टर्न बाधित या रेड लाइट का उल्लंघन कर रहे थे। यातायात प्रबंधन पुलिस की टीम द्वारा वाहन चालकों को नियमों का महत्व समझाने के लिए उनसे यातायात जागरूकता में सहयोग लिया गया। वाहन चालकों ने भी माना की नियमों के उल्लंघन से अन्य वाहन चालकों को असुविधा होती है। दुर्घटना भी हो सकती है, आगे से हम ऐसी गलती नहीं करेंगे। अन्य को भी यातायात नियमों के प्रति प्रेरित करेंगे।