कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत आएंगे जावरा!

जानिए उनके निर्धारित कार्यक्रम बारे में! 

242

कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत आएंगे जावरा!

Ratlam : कर्नाटक के राज्यपाल श्री थावरचंद गहलोत आगामी 19 जनवरी को जिले के भ्रमण पर आएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल आगामी 19 जनवरी को शाम 4.30 बजे जिले के जावरा में गांधी कॉलोनी में डॉ. दिलीप शाकल्य के निवास पर सौजन्य मुलाकात करेंगे। शाम 5.30 बजे जावरा में होटल कर्णावत एवेन्यू में लायंस इंटरनेशनल श्री महावीर परमार्थिक चैरिटेबल ट्रस्ट लायंस क्लब जावरा स्फटिक शुभारंभ कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। वे इसी दिन शाम 6.30 बजे जावरा से नागदा के लिए प्रस्थान करेंगे।