BJP President Elections: MP में 14 और अध्यक्षों की घोषणा 

515
Bjp Membership Campaign

BJP President Elections: MP में 14 और अध्यक्षों की घोषणा 

 

भोपाल: भारतीय जनता पार्टी ने 14 और अध्यक्षों के नामों की घोषणा कर दी है। यह स्थान है – रायसेन,बैतूल, सिवनी, बड़वानी,रीवा, अलीराजपुर, झाबुआ, मुरैना,मंडला, भिंड ,उमरिया, नर्मदा पुरम, सीधी और आगर

 *जानिए इन स्थानों पर कौन बने हैं अध्यक्ष* 

रायसेन- राकेश शर्मा

बैतूल- सुधाकर पवार

सिवनी – श्रीमती मीना बीसेन

बड़वानी- अजय यादव

रीवा – वीरेंद्र गुप्ता

अलीराजपुर- संतोष परवल

झाबुआ- भानु भूरिया

मुरैना- कमलेश कुशवाहा

मंडला – प्रफुल्ल मिश्रा

भिंड- देवेंद्र नरवरिया

उमरिया- आशुतोष अग्रवाल

नर्मदा पुरम – श्रीमती प्रीति शुक्ला

सीधी- देव कुमार सिंह

आगर – ओम मालवीय

इसके पहले अभी तक 32 अध्यक्ष के नाम पूर्व में घोषित किया जा चुके हैं। इन्हें मिलाकर अब कुल 46 अध्यक्षों के नाम घोषित किया जा चुके हैं।