Father Murderes Daughter: ग्वालियर में शादी से 4 दिन पहले बेटी की हत्या, हैलो…मैं किसी दूसरे लड़के से प्यार करती हूं!

180
Heart Wrenching Incident

Father Murderes Daughter: ग्वालियर में शादी से 4 दिन पहले बेटी की हत्या, हैलो…मैं किसी दूसरे लड़के से प्यार करती हूं!

 

ग्वालियर: ग्वालियर में एक बहुत ही भयानक मामला सामने आया है जब एक पिता ने अपनी ही 20 वर्षीय बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। पिता हत्या के बाद 10 मिनट तक पिस्टल और कट्‌टा लहराता रहा है।चार दिन बाद 18 जनवरी को छात्रा की शादी होने वाली थी। पुलिस ने किसी तरह उस पर काबू पाया है।दो दिन पहले ही युवती ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि मैं किसी दूसरे लड़के से प्यार करती हूं।

वीडियो में लड़की बोलती दिखाई दे रही है …हैलो, मेरा नाम तनु गुर्जर है, मेरे पापा का नाम महेश गुर्जर है, मेरी मम्मी का नाम ममता गुर्जर है।मैं आदर्श नगर की रहने वाली हूं। आपको बताना चाहती हूं कि मैं एक लड़के से बहुत प्यार करती हूं।हमारे रिलेशन को छह साल हो गए हैं।पहले मेरे घरवालों ने शादी के लिए हां कर दी थी, लेकिन फिर मना कर दिया।

अब वो मुझे डेली मारते भी हैं। मारने की धमकी भी देते हैं।जिससे मैं प्यार करती हूं उसका नाम भीकम मावई है।वो आगरा का रहने वाला है। अगर मैं मरी या मुझे कुछ हुआ तो उसके जिम्मेदार मेरे घरवाले होंगे।क्योंकि वो मुझ पर डेली प्रेशर बनाते हैं किसी और से शादी करने के लिए, लेकिन मैं नहीं कर सकती।

महाराजपुरा आदर्श नगर निवासी तनु गुर्जर के पिता महेश सिंह हाईवे पर महेश ढाबा का संचालन करते हैं।घर में तनु की शादी की तैयारियां चल रही हैं।मंगलवार रात करीब 8 बजे के अचानक महेश गुस्से से तमतमाता हुआ पहुंचा और पिस्टल से उसके चेहरे पर गोली मार दी।गोली लगते ही तनु अचेत होकर गिर पड़ी।गोली की आवाज सुनते ही परिजन कमरे में पहुंचे तो वहां बेटी तनु की लाश खून से सनी पड़ी थी।उसका चेहरा पूरा बिगड़ चुका था।पिता कट्‌टा लेकर और चचेरा भाई राहुल पिस्टल लेकर खड़ा था।