नवनिर्मित मंदिर ध्वजारोहण के साथ भगवान नेमीनाथजी की प्राण-प्रतिष्ठा की गई!
Ratlam : शहर के राम मोहल्ला में नवनिर्मित श्री 1008 भगवान नेमीनाथ दिगम्बर जिनबिंब में प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव बुधवार को हुआ। सागोद रोड़ स्थित श्री ऋषभ-धाम शौरपुरी नगरी में 10 जनवरी से धार्मिक आयोजन हो रहे हैं। बुधवार सुबह वहां से जिनेन्द्र शोभायात्रा निकाली गई जो शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई राम मोहल्ला पहुंची। यहां विधि-विधान से ध्वजारोहण के साथ ही मंदिर का उद्घाटन किया गया।
बुधवार की सुबह गिरनार पर्वत से 22वें तीर्थंकर 1008 भगवान नेमीनाथजी को निर्वाण अर्थात मोक्ष की प्राप्ति हुई। सौधर्म इंद्र-इंद्राणी के साथ सभी इंद्र-इंद्राणियों, माता-पिता, महायज्ञनायक सहित समस्त पात्रगणों, शांति जाप में बैठने वाले सभी जिनशासन सेवकों ने मोक्षकल्याणक की पूजन की और नेमीप्रभु के मंगलकारी मोक्ष कल्याणक की खुशियां मनाई।
सभी ने गुरुदेवश्री के सीडी प्रवचनों का लाभ लेकर भक्त से भगवान बनने वाले महोत्सव का सच्चा स्वरूप समझा ओर निर्वाण काण्ड पढ़कर निर्वाण लाडू चढ़ाया।पंचकल्याणक महोत्सव सानंद संपन्न होने पर सभी ने शांतियज्ञ किया और विश्वशांति की मंगल कामना की।
जिनेन्द्र शौभायात्रा निकली!मंगलगान करते हुए शौभायात्रा जिन मंदिर पहुंची जहां आनंदकुमार जी अजमेरा परिवार द्वारा ध्वजारोहण एवं जिनमंदिर, स्वाध्याय भवन, श्रुत स्कंध व दिव्य देशना सहित विविध उदघाटन विधि अशोक जी जैन अरिहंत कैपिटल वालों द्वारा कराई गई। 6 दिवसीय मंगलकारी महोत्सव को सफल बनाने के महोत्सव समिति ने सभी मीडिया सहित राकेश पोरवाल, दीपकराज जैन का विशेष आभार व्यक्त करते हुए अभिनंदन किया।
यह रहें मौजूद!
श्री आदिनाथ कुंद-कुंद कहान दिगम्बर जैन पारमार्थिक समिति अध्यक्ष राजकुमार अजमेरा, महोत्सव अध्यक्ष विजय बड़जात्या, उपाध्यक्ष कीर्ति बड़जात्या, गेंदालाल मोठिया, अनिल कुमार, विनोद बड़जात्या, संदीप कुमार बड़जात्या, ओमप्रकाश मोठिया, शांतिलाल पाटनी, आनन्द कुमार अजमेरा, संजय कुमार गोधा, हीरालाल बड़जात्या, देवेन्द्र गंगवाल, डॉ सुरेन्द्र जैन, हीरालाल बड़जात्या, पारसमल झांझरी, राकेश पोरवाल, दीपकराज जैन सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहें!
सौभाग्यशाली परिवार!
समाजसेवी राजकुमार अजमेरा ने जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर निर्माण में मानस्तंभ मुख्य भेंटकर्ता शांतिकुमार सरावगी परिवार कोलकाता, मानस्तंभ प्रतिमा विराजमानकर्ता कमल कुमार विनायक परिवार नीमच, गेंदालाल महेंद्र कुमार मोठिया परिवार रतलाम, अनिल कुमार विनीता सनावद वाले, अनिल कुमार गोधा इंदौर, विनोद प्रवीण एवं राजेंद्र बडजात्या इंदौर एवं वापी से संदीप कुमार बडजात्या, खाचरोद एवं रतलाम, ओमप्रकाश मोठिया, मूलनायक श्री 1008 आदिनाथ भगवान विराजमानकर्ता शांतिलाल पाटनी परिवार रतलाम, पार्श्वनाथ भगवान विराजमानकर्ता गेंदालाल महेंद्र कुमार, ओमप्रकाश, दिलीप कुमार, पवन कुमार मोठिया रतलाम श्री 1000 सीमंधर भगवान विराजमानकर्ता, आनंद कुमार अजमेरा एवं शांतिलाल विनायक परिवार रतलाम, श्री 1008 नेमीनाथ भगवान प्रतिमा संजय कुमार गोधा परिवार रतलाम, श्री 1008 आदिनाथ भगवान प्रतिमा विराजमान कर्ता हीरालाल झमक लाल बडजात्या परिवार रतलाम, श्री 1008 चन्द्रप्रभ भगवान प्रतिमा विराजमानकर्ता देवेन्द्र, नरेन्द्र गंगवाल परिवार रतलाम, श्री 1008 श्री महावीर भगवान प्रतिमा विराजमानकर्ता डॉ. सुरेंद्र जैन (रावका) परिवार रतलाम,मंदिर शिखर स्वर्ण-कलश एवं ध्वजादंड विराजमानकर्ता हीरालाल झमक लाल बडजात्या परिवार रतलाम एवं श्री पारसमल सारसमल झांझरी परिवार दादिया वाले कोटा, पवन कुमार अनिता गोधा परिवार रतलाम एवं डॉक्टर सुरेंद्र जैन (रावका) परिवार रतलाम!