2011 Batch MP Cadre IAS अधिकारी Anugraha P फार्मास्यूटिकल्स विभाग में बनी निदेशक 

2011 Batch MP Cadre IAS officer Anugraha P became Director of Pharmaceuticals Department.

133

2011 Batch MP Cadre IAS अधिकारी Anugraha P फार्मास्यूटिकल्स विभाग में बनी निदेशक 

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा में मध्य प्रदेश कैडर की 2011 बैच की IAS अधिकारी Anugraha P,

जो वर्तमान में फार्मास्यूटिकल्स विभाग में उप सचिव के रूप में कार्यरत हैं, पदोन्नति के बाद यहीं अब निदेशक बनाई गई है।

कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DOPT) द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, सक्षम प्राधिकारी ने Anugraha P के पद को निदेशक स्तर पर फिर से पदस्थ करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान करते हुए, कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी रूप से और 3 सितंबर, 2029 तक की अवधि के लिए यानी केंद्रीय स्टाफिंग योजना के तहत पांच साल के कुल कार्यकाल के लिए मंजूरी दे दी है।

उल्लेखनीय है कि अनुग्रहा पी मध्य प्रदेश कैडर की IAS अधिकारी है और मध्य प्रदेश में खरगोन के कलेक्टर के अलावा कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुकी हैं।