Woman requests euthanasia from Collector : बुजुर्ग महिला ने जमीन पर अवैध कब्जा होने से मांगी इच्छामृत्यु!
Ratlam : सरकार द्वारा आवंटित की गई जमीन पर कुछ लोगों के अवैध कब्जा कर लेने से परेशान शहर के रामनगर क्षेत्र की वृद्ध महिला सज्जनबाई ने कलेक्टर से इच्छामृत्यु की अनुमति के लिए गुहार लगाई।
बता दें कि मंगलवार को कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान एक कोटवार परिवार ने जिला प्रशासन से इच्छामृत्यु की मांग की थी। महिला ने जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत पर कार्यवाही नहीं किए जाने से परेशान होकर ये मांग की है। उनका आरोप है कि उन्हें मिली सरकारी जमीन पर कुछ दबंगों ने कब्जा कर लिया है। जिससे उनके भरण-पोषण के लाले पड़ गए हैं। लगातार शिकायत कर रहें हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा है।
इस संबंध में महिला ने एक आवेदन भी कलेक्टर राजेश बाथम को दिया हैं। आवेदन में बताया गया है कि मेरे पति स्वर्गीय नाथु मुनिया राजस्व विभाग में चौकीदार थे। उन्हें सरकार ने खाने कमाने के लिए जमीन दी थी। उस जमीन पर एक व्यक्ति ने कब्जा कर लिया है। मैंने पुलिस और तहसीलदार से मदद मांगी थी लेकिन उन्होंने कुछ भी नहीं किया। न्यायालय द्वारा मुझे स्टे मिलने के बाद भी मुझे जमीन का कब्जा नहीं मिल रहा हैं। ऐसे में मेरा और और मेरी बेटी का पालन-पोषण मुश्किल से हो रहा हैं। ऐसे में हम दोनों हार चुके हैं या तो जमीन का कब्जा दिलाओ या इच्छामृत्यु की अनुमति प्रदान करो!