ACS समेत 2 IAS अधिकारी PM उत्कृष्टता पुरस्कार के लिए चयनित

669

ACS समेत 2 IAS अधिकारी PM उत्कृष्टता पुरस्कार के लिए चयनित

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के 2 IAS अधिकारियों, अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग श्रीवास्तव (IAS: 1992) और बहराइच की जिला मजिस्ट्रेट मोनिका रानी (IAS: 2010) को प्रतिष्ठित प्रधानमंत्री लोक प्रशासन उत्कृष्टता पुरस्कार 2023 के लिए चुना गया है।

श्रीवास्तव को उत्तर प्रदेश में जल जीवन मिशन परियोजनाओं में सौर ऊर्जा के अभूतपूर्व उपयोग के लिए “नवाचार-राज्य” श्रेणी में चुना गया है, जबकि रानी को बहराइच में उनके अनुकरणीय कार्य के लिए ‘जिलों के समग्र विकास’ श्रेणी में सम्मानित किया गया है।

लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार पूरे भारत में IAS अधिकारियों द्वारा किए गए असाधारण कार्य के लिए दिया जाता है। श्रीवास्तव वर्तमान में नमामि गंगे और ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में कार्यरत हैं। उन्हें जल जीवन मिशन के तहत राज्य की जल आपूर्ति योजनाओं में सौर ऊर्जा के एकीकरण का श्रेय दिया जाता है। केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के एक प्रमुख तत्व, सौर ऊर्जा से चलने वाली जल योजनाओं के सफल कार्यान्वयन में श्रीवास्तव की भूमिका को विशेष रूप से स्वीकार किया है। इस पहल ने ग्रामीण जल प्रणालियों की स्थिरता और दक्षता को बढ़ाया है।

श्रीवास्तव को 10 अप्रैल को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

बहराइच की DM और कलेक्टर मोनिका रानी को बहराइच, एक महत्वाकांक्षी जिले में समग्र विकास हासिल करने में उनके गतिशील नेतृत्व के लिए मान्यता दी गई है। उनके प्रशासन के तहत ‘सेवा से संतृप्ति अभियान’ और ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ जैसी पहलों को प्रमुख विकास मापदंडों के रूप में रेखांकित किया गया है।

इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य वंचित लोगों तक कल्याणकारी योजनाएं पहुंचाना, समयबद्ध शिकायत निवारण तथा सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना था।

इसका नतीजा यह हुआ कि देश भर के 10 जिलों में से बहराइच उत्तर प्रदेश का एकमात्र जिला है जिसे इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। रानी को यह पुरस्कार 21 अप्रैल को सिविल सेवा दिवस के अवसर पर प्रदान किया जाएगा।