
160 करोड़ में फ्रांस की कंपनी से एयरबस AW खरीदेगी MP सरकार, कैबिनेट में जाएगा प्रस्ताव
भोपाल. मध्यप्रदेश सरकार फ्रांस की कंपनी एयरबस से 160 करोड़ रुपए में एयरबस AW हेलीकॉप्टर की खरीदी करेगी। इस अत्याधुनिक एयरबस में दस व्यक्ति बैठ सकेंगे और दो पायलटों के बैठने के लिए अलग केबिन होगा। सीएस की अध्यक्षता वाली साधिकार समिति ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है अब कैबिनेट में इसे स्वीकृति के लिए ले जाया जाएगा वहां से मंजूरी मिलने के बाद इस हेलीकॉप्टर की खरीदी की जाएगी।
मध्यप्रदेश सरकार ने स्टेट हेलीकॉप्टर खरीदी के लिए टेंडर जारी किया था जिसमें तीन कंपनियों ने मध्यप्रदेश को हेलीकॉप्टर बेचने में रुचि दिखाई थी। भारतीय कंपनी एचएएल बेंगलौर ने अपने धु्रव हेली कॉप्टर को बेचने के लिए प्रस्ताव दिया था। लेकिन तकनीकी बिड में ही यह प्रस्ताव अमान्य हो गया था। क्योंकि यह हेलीकॉप्टर मध्यप्रदेश के लिए तय हेलीकॉप्टर की टेंडर शर्तो के अनुसार सुविधाएं नहीं दे रहा था। तकनीकी बिड में सफल पाई गई दो कंपनियों की वित्तीय बिड खोली गई तो इसमें इटली की लियोनार्डो कंपनी ने अपने हेलीकॉप्टर लियोनार्डो के लिए 230 करोड़ रुपए का प्रस्ताव दिया था। वहीं फ्रांस की एयरबस कंपनी ने मध्यप्रदेश को मात्र 160 करोड़ में एयरबस AW 160 बेचने का प्रस्ताव दिया था। फ्रांस की कंपनी तकनीकी और वित्तीय निविदा में सफल पाई गई और सबसे कम दरों पर हेलीकॉप्टर भेजने के लिए प्रस्ताव देने के कारण एयरबस का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया है।
मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली साधिकार समिति ने भी इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अब इस प्रस्ताव को कैबिनेट में लाया जाएगा वहां से मंजूरी मिलने के बाद राज्य सरकार उस प्रतिशत बुकिंग राशि देकर इस हेलीकॉप्टर को खरीदेगी।





