IAS Seeks VRS: वरिष्ठ IAS अधिकारी ने VRS मांगा, केंद्र को आवेदन भेजा

551

IAS Seeks VRS: वरिष्ठ IAS अधिकारी ने VRS मांगा, केंद्र को आवेदन भेजा

 

 

चंडीगढ़: भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1993 बैच के वरिष्ठ IAS अधिकारी के शिव प्रसाद अतिरिक्त मुख्य सचिव, ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ( VRS ) मांगी है और पंजाब सरकार ने उनका आवेदन कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DOPT) , भारत सरकार को भेज दिया है । अगर केंद्र उनका आवेदन स्वीकार कर लेता है, तो उन्हें पदमुक्त कर दिया जाएगा।

यह पहली बार नहीं है जब प्रसाद ने समय से पहले रिटायरमेंट मांगा है। पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के कार्यकाल में भी उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, अमरिंदर सिंह के कहने पर उन्होंने अपने फैसले पर पुनर्विचार किया था।

उन्होंने भगवद गीता की शिक्षाओं और आधुनिक जीवन में इसके अनुप्रयोग पर एक पुस्तक, गीता आचरण – एक शुरुआती दृष्टिकोण लिखी है। इस पुस्तक का कई भाषाओं में अनुवाद किया गया है। इस बात पर बहस चल रही है कि क्या वह राजनीति में शामिल होंगे। वह पूर्व लोकसभा अध्यक्ष जीएमसी बालयोगी के रिश्तेदार हैं ।