भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अभी 11:30 बजे से मंत्रालय भोपाल में कलेक्टर, कमिश्नर, IG और SP कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं।
बैठक में कुल 15 महत्वपूर्ण विषयो पर विस्तार से चर्चा और समीक्षा की जाएगी। वैसे मुख्य फोकस कानून और व्यवस्था पर रहेगा।
बैठक में जिन बिंदुओं पर चर्चा होनी है उसके एजेंडे के महत्वपूर्ण बिंदु यह है:
कानून व्यवस्था, माफिया के विरुद्ध कार्यवाही और महिला अपराध नियंत्रण की समीक्षा
नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान कार्यवाहियो की समीक्षा
नगरीय क्षेत्र में सड़कों और अन्य सभी प्रकार के सड़क मार्गो के संधारण की समीक्षा
नगरीय क्षेत्रों में मल – जल निकासी सीवेज ट्रीटमेंट की समीक्षा
जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा
धान उपार्जन की समीक्षा
शिशु मृत्यु दर और मातृ मृत्यु दर में कमी लाने की रणनीति पर चर्चा
कोविड टीकाकरण , अस्पतालों में बेड की उपलब्धता और आयुष्मान कार्ड की समीक्षा
अडॉप्ट एन् आंगनवाड़ी अभियान और जन सहभागिता से निजी स्पॉन्सरशिप कार्यक्रम के संचालन के संबंध में चर्चा
विमुक्त घुमक्कड़ अर्ध घुमक्कड़ जातियों के जाति प्रमाण पत्र बनाने की कार्रवाई की समीक्षा
विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जातियों के श्रमिकों और फेरी वालों के लिए अलग से पहचान पत्र बनाने के कार्यो की प्रगति समीक्षा
पशुपालकों और मत्स्यपालको को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने की समीक्षा
विगत बैठक का पालन प्रतिवेदन
बेस्ट प्रैक्टिसेज् का प्रस्तुतीकरण