CBN’s Big Action : चंबल नदी के बीच टापू पर छुपाकर रखा 2083 किलो डोडा चूरा पकड़ा, नाव से पहुंची टीम, स्मगलर फरार!

854

CBN’s Big Action : चंबल नदी के बीच टापू पर छुपाकर रखा 2083 किलो डोडा चूरा पकड़ा, नाव से पहुंची टीम, स्मगलर फरार!

 

Mandsaur: सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स (CBN) के अधिकारियों ने मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक बार फिर नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चंबल नदी के टापू पर बने घर से 2083.400 किलो डोडा चूरा जप्त किया है। तस्करों ने करेलिया टापू पर कच्चा घर बनाकर डोडा चूरा छुपा रखा था।

बता दें कि चंबल नदी के डूब क्षेत्र के एक टापू जिसे करेलिया द्वीप के नाम से जाना जाता हैं जिस पर बने एक घर को नशे के सौदागरों ने अपना ठिकाना बना रखा था। जहां से नशे के इस कारोबार को फैलाने की तैयारी थी। करेलिया द्वीप चारों तरफ से चंबल नदी से घिरा हुआ है जहां तक पहुंचना आसान नहीं होता है।

IMG 20250122 WA0062

इस मामले में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स (CBN) को टापू पर बने कच्चे घर में भारी मात्रा में डोडा चूरा होने की सूचना मिली थी। मंगलवार को एक टीम 3 किमी अंदर नांव से एवं दूसरी टीम पानी कम होने पर पैदल टापू पर पहुंची थी और संदिग्ध घर से 103 प्लास्टिक के बोरे में भरा डोडा चूरा जप्त किया था। इसके साथ ही दुसरी टीम जिस रास्ते से पैदल आई थी उसी रास्ते से जप्त किया गया डोडा चूरा को ट्रेक्टर ट्राली की सहायता से मेन रोड तक लाया गया। वहां से 3 पिकअप में गरोठ के CBN कार्यालय लाया गया। सीबीएन टापू पर कच्चा मकान बनाने वाले की तलाश कर रही हैं, एनडीपीएस एक्ट में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ करते हुए तस्करों की तलाश में जुटी हैं।