Best Electoral Practise Award: MP के 10 कलेक्टरों को आज भोपाल में राज्यपाल के हाथों मिलेगा बेस्ट इलेक्टोरल प्रेक्टिस अवार्ड 

264

Best Electoral Practise Award: MP के 10 कलेक्टरों को आज भोपाल में राज्यपाल के हाथों मिलेगा बेस्ट इलेक्टोरल प्रेक्टिस अवार्ड 

 

भोपाल: Best Electoral Practise Award: MP के 10 कलेक्टरों को आज भोपाल के कुशाभाव ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित एक समारोह में राज्यपाल के हाथों बेस्ट इलेक्टोरल प्रेक्टिस अवार्ड प्राप्त होगा।

बता दे कि भारत निर्वाचन आयोग ने इस अवार्ड के लिए मध्य प्रदेश के 10 कलेक्टरों को चुना है। यह अवार्ड उन्हें लोकसभा निर्वाचन में बतौर जिला निर्वाचन अधिकारी उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दिया जा रहा है।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आज यह अवार्ड राज्यपाल द्वारा इन कलेक्टरों को दिया जाएगा। जिन कलेक्टरों को सम्मानित किया जाएगा – वे हैं- कौशलेंद्र विक्रम सिंह भोपाल,सोनिया मीणा नर्मदापुरम, राजेश बाथम रतलाम, सुभाष कुमार द्विवेदी अशोकनगर,रुचिका चौहान ग्वालियर,रविंद्र कुमार चौधरी शिवपुरी, नेहा मीना झाबुआ,लोकेश कुमार जांगिड़ निवाड़ी, संजीव श्रीवास्तव भिंड,अभय अरविंद बेडेकर अलीराजपुर, अरविंद कुमार दुबे रायसेन और संदीप कुमार दतिया शामिल है।

इसी के साथ इस अवसर पर एडीजी और तत्कालीन आईजी शहडोल डीसी सागर, शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़,मंदसौर के एसपी अभिषेक आनंद और असित यादव एसपी भिंड को भी सम्मानित किया जाएगा।