
BD Tiwari is No More:नहीं रहे जनसम्पर्क संचालनालय के पूर्व प्रशासनिक अधिकारी श्री बीडी तिवारी !
जनसम्पर्क संचालनालय के पूर्व प्रशासनिक अधिकारी भोपाल के साहित्यकार श्री विनय तिवारी के पिताजी श्री बी डी तिवारी का 87 वर्ष की आयु में आज भोपाल में निधन हो गया। श्री तिवारी कुछ समय से अस्वस्थ थे। उनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 28 जनवरी 2025 को 11 बजे निज निवास HIG 58 FINE Avenue Phase I ,Nayapura Kolar Road Bhopal से सनखेड़ी विश्राम घाट के लिए प्रस्थान करेंगी।
श्री बंशीधर तिवारी को उनके मृदु व्यवहार और कुशलता पूर्वक किये गए प्रशासनिक दायित्वों के निर्वहन के लिए सदैव याद किया जाता रहा है. वे सन 2002 में सेवा निवृत हुए थे. मीडियावाला परिवार दुःख की इस घडी में ईश्वर से प्रार्थना करता हैं कि उनकी आत्मा को अपने में समाहित करते हुए परिवार को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करे।
मीडियावाला परिवार की और से सादर श्रद्धांजलि। ॐ शान्ति!





