D Mart Seal : गंदगी करने पर ‘डी मार्ट’ सील, नगर निगम ने ₹25 हजार जुर्माना जमा करवाकर खोला!

ग्राहकों को बाहर निकालकर सील की कार्रवाई की गई!

595

D Mart Seal : गंदगी करने पर ‘डी मार्ट’ सील, नगर निगम ने ₹25 हजार जुर्माना जमा करवाकर खोला!

Indore : मंगलवार को नगर निगम ने बायपास स्थित ‘डी मार्ट’ को गंदगी की शिकायत के बाद सील कर दिया। नगर निगम को यहां कचरा फैलने की शिकायत मिली थी। इस पर निगम की रेवेन्यू और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कचरे से भरी बिल्डिंग को सील किया और 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। जुर्माना राशि जमा होने के बाद डी मार्ट को फिर से खोल दिया।

नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी अवध नारायण सिंह ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 की तैयारियों के तहत नगर निगम ने गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू की है। नगर निगम ने रेती मंडी के पास स्थित डी-मार्ट बिल्डिंग को सील कर दिया। क्योंकि, वहां कचरा बाहर इकट्ठा किया जा रहा था, जिसकी शिकायत निगम को मिली थी। जांच के दौरान यह शिकायत सही मिली।

स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान बिल्डिंग में मौजूद सभी ग्राहकों को बाहर किया गया। जिनकी बिलिंग पहले ही हो चुकी थी, उन्हें सामान लेकर बाहर जाने के लिए कहा गया। इसके बाद जो लोग खरीददारी कर रहे थे, उन्हें भी बाहर निकाला। हालांकि, इस दौरान कोई भी परेशानी उत्पन्न नहीं हुई।