MP मे 20 सितंबर से पहली से पांचवी क़क्षा तक के स्कूल खुलेंगे

1201
MP

Bhopal: मध्यप्रदेश के प्रायमरी स्कूलों की रौनक करीब 18 महीने बाद लौटने वाली है। सरकार ने सोमवार 20 सितंबर से कक्षा पहली से पांचवी तक के स्कूल खोलने का फैसला किया है।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच 20 सितंबर से पहली से 5वीं तक के स्कूल आधी क्षमता के साथ खोले जाएंगे। वहीं रेसिडेंशियल स्कूलों में 8वीं, 10वीं और 12वीं की कक्षाओं को 100 फीसदी क्षमता के साथ खोलने का फैसला लिया गया है।

फिलहाल प्रदेश में 6वीं से 12वीं क्लास तक के छात्रों को स्कूल बुलाया जा रहा है। ये भी 50 फीसदी क्षमता के साथ बुलाए जा रहे हैं। अब छोटे बच्चों के लिए भी स्कूलों को खोला जा रहा है।

सरकार ने गणेश उत्सव में सांस्कृतिक मनोरंजक और भजन संबंधी कार्यक्रम पर रोक लगा रखी है लेकिन बच्चों को पहली से पांचवी क्लास तक क्लास अटेंड करने की छूट दी गई है।