MP से गुजरात के बीच चलेगा क्रूज, स्टेच्यू ऑफ यूनिटी देखेंगे पर्यटक

349

MP से गुजरात के बीच चलेगा क्रूज, स्टेच्यू ऑफ यूनिटी देखेंगे पर्यटक

 

भोपाल:मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड गुजरात में स्टेच्यू आॅफ यूनिटी दिखाने के लिए धार जिले के कुक्षी से गुजरात तक क्रूज वोट चलाएगा। इसके लिए एक्सप्रेशन आॅफ इंट्रेस्ट जारी क दिया गया है।कंपनियों से प्रस्ताव आमंत्रित किए गए है। क्रूज से तीन दिन में का सफर कराया जाएगा जिसमेें पर्यटक रेस्टोंरेंट, स्वीमिंग पुल , लाउंजेस और सन डेक की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।

नर्मदा नदी पर मध्यप्रदेश के धार जिले के कुछी स्थित चंद्रखेड़ी के मेघनाथ घाट से गुजरात के सरदार सरोवर डेम के मोखाडी जो कि स्टेच्यू आूफ यूनिटी से पंद्रह किलोमीटर दूर है वहां तक यह क्रूज चलाया जाएगा। पर्यटन बोर्ड ने क्रूज चलाने के लिए एक्सप्रेशन आॅफ इंट्रेस्ट जारी कर दिया है। इस मार्ग में अलीराजपुर जिले के सकरजा एवं गुजरात राज्य के छोटा उदयपुर जिले के हनफेश्वर भी पड़ेगा। क्रूज तीन दिन की यात्रा का आयोजन करेगा तथा क्रूज में रेस्टोरेंट, स्वीमिंग पुल, लाउंज , सन डेक की सुविधा भी रहेगी। जहां तक क्रूज जाएगा वहां से सड़क मार्ग से स्टेच्यू आॅफ यूनिटी तक जाने की व्यवस्था भी मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड करेगा।