वाघेला गौसेवा जीवदया समिति ने जुर्माना जमाकर बंदियों को छुड़वाया!

637

वाघेला गौसेवा जीवदया समिति ने जुर्माना जमाकर बंदियों को छुड़वाया!

Ratlam : शहर की वाघेला गौ सेवा जीव दया समिति ने जनहित में एक नई शुरुआत की हैं। ऐसे अपराधी जो छोटे-छोटे केस में सजा पुरी करने के बाद भी जुर्माना राशि जमा नहीं करने की वजह से जेल में बंद हैं। ऐसे बंदियों को समिति ने जुर्माना जमाकर बंदियों को छुड़वाया।

 

समिति ने 2024 में लाल पिता बेरा गुर्जर निवासी सागोद, शंभु पिता लालनाथ जावरा के पास कालूखेड़ा व सरवन सिंह पिता रामसिंह गुर्जर सहित 2025 में 2 अन्य कैदियों की जुर्माना राशि भरकर उन्हें छुड़वाया!

IMG 20250203 WA0010

इस मौके पर समिति के दिनेश वाघेला, सर्किल जेल अधीक्षक लक्ष्मण सिंह भदौरिया व उप जेल अधीक्षक बृजेश मकवाना और बाबूलाल सिसोदिया आदि मौजूद रहें!