Murder: विधायक के भाई ने खुद के बेटे की गोली मारकर की हत्या

949
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

Murder: विधायक के भाई ने खुद के बेटे की गोली मारकर की हत्या

 

उज्जैन: उज्जैन जिले में घट्टियां से विधायक सतीश मालवीय के भाई मंगल मालवीय ने सोमवार की सुबह करीब 9 बजे खुद के 30 साल के बेटे अरविन्द की गोली मारकर हत्या कर दी।

घटना माकडोन तहसील के सुचाई गांव की है। पुलिस के अनुसार किराना दुकान से पैसे लेनदेन को लेकर पिता पुत्र का विवाद हुआ। क्रोध में आकार पिता मंगल ने 12 बोर बंदूक से पुत्र अरविन्द पर दो फायर झोंक दिये। अरविन्द के सिर और पेट में गोली लगी जिसने मौके पर दम तोड़ दिया।