घर मे छिपा रखे थे वन्य प्राणियों के अवशेष और शिकार की सामग्री , वन अमले ने आरोपी को दबोचा

तलाशी में मिले नीलगाय, भेडकी एवं चिंकारा के सींग, और जंगली सुअर के बाल

1865

घर मे छिपा रखे थे वन्य प्राणियों के अवशेष और शिकार की सामग्री , वन अमले ने आरोपी को दबोचा

छिंदवाड़ा । दक्षिण वनमंडल के सौंसर रेंज के अंतर्गत मोरखा बीट के ग्राम घोघरी में वन अमले ने एक शिकारी के घर से बड़ी मात्रा में वन्य प्राणियों के अवयव और एक नग भरमार बन्दूक, एयर गन के छर्रे, पक्षी पकडऩे के फंदे भी बरामद किए हैं। विभाग ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

मामले में एसडीओ प्रमोद चोपड़े ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि मोरखा बीट के ग्राम घोघरी में रहने वाले वासुदेव इवनाती के घर में बड़ी मात्रा में वन्य प्राणियों के अवयव छिपाकर रखे गए हैं। सूचना मिलने के बाद वन परिक्षेत्र अधिकारी एसके गुर्जर के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। ये टीम सर्च वारंट लेकर घोघरी वासुदेव इवनाती के घर पहुंची और तलाशी लेना शुरू की। इस दौरान घर के भीतर वन्य प्राणी अवयव जिसमें नीलगाय, भेडकी एवं चिंकारा के सींग, जंगली सुअर के बाल, पक्षी पकडने के फंदे, जाल, मांस काटने के औजार चाकु, छूरा, फरसा) तथा एक नग भरमार बन्दूक, एयर गन के छर्रे, गन पाउडर बारूद छिपाकर रखे थे। जिसे अमले ने जब्त कर लिया है।

IMG 20250203 WA0054

एसडीओ चोपड़े ने बताया कि आरोपी के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 एवं संशोधन अधिनियम 2022 की धारा 9, 39, 49 (बी), 50, 51, 52, 57 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को सौंसर न्यायालय पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।