High Voltage Drama: तलाक न होने की शिकायत लेकर पुलिस के साथ पति की शादी रुकवाने पहुंची महिला

589

High Voltage Drama: तलाक न होने की शिकायत लेकर पुलिस के साथ पति की शादी रुकवाने पहुंची महिला

 

ग्वालियर। नई सड़क पर एक धर्मशाला में उस समय हंगामा मच गया जब शादी में पहुंची महिला ने दूल्हे को अपना पति बताकर हाई वोल्टेज ड्रामा कर दिया।महिला का कहना था कि यह दूल्हा मेरा पति है और उससे अभी मेरा तलाक नहीं हुआ है।जबकि दूल्हे का कहना था कि छह महीने पहले ही हमारा तलाक हो गया है।हंगामे का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

IMG 20250204 WA0008

दूल्हे ने तलाक के दस्तावेज दिखाए तो पुलिस ने महिला को वहां से वापस लौटा दिया है।घटना शूजा बाद धर्मशाला नई सड़क की है।बीती रात बसंत पंचमी के अवसर पर उपेंद्र सिंह परिहार की शादी का समारोह चल रहा था।इस दौरान नेहा परिहार रात 12 बजे जनकगंज थाना पहुंची और उसने यह कहते हुए पुलिस से मदद मांगी कि उपेंद्र उसका पति है और अभी दोनों का तलाक नहीं हुआ है।इसके बाद भी वह शादी कर रहा है। अभी पुलिस कोई एक्शन ले पाती उससे पहले ही महिला शादी समारोह में पहुंची और हंगामा खड़ा कर दिया।

इसी समय पुलिस वहां पहुंच गई।उपेंद्र का कहना था कि अक्टूबर 2024 में ही उनका तलाक कोर्ट से हो चुका है।इसके दस्तावेज भी उन्होंने पुलिस को दिखाए।पुलिस को दूल्हे तलाक के दस्तावेज दिखाते हुए बताया कि 25 नवंबर 2012 को उनका विवाद हुआ था।शादी के 13 साल बाद 16 अक्टूबर 2024 को उनका तलाक हो गया है।पुलिस ने दस्तावेज देखने के बाद महिला को समझाइश देकर रवाना कर दिया।