Death on Stage While Dancing : बहन के संगीत में इंदौर से विदिशा आई, डांस करते अटैक आया, गिरी और वहीं मौत!

इंदौर के साउथ तुकोगंज की युवती की मौत से खुशियां मातम में बदली!

1117

Death on Stage While Dancing : बहन के संगीत में इंदौर से विदिशा आई, डांस करते अटैक आया, गिरी और वहीं मौत!

Vidisha : शादी में संगीत के दौरान स्टेज पर डांस करते समय इंदौर से आई 22 साल की परिणीता जैन की अचानक मौत हो गई। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई गई है। इस घटना के बाद शादी समारोह में मातम छा गया, और रस्में जल्द पूरी कर दी गईं।

विदिशा के मगधम रिसोर्ट में चल रहे शादी समारोह में स्टेज पर डांस करते समय एक युवती की मौत हो गई। 22 साल की परिणीता जैन इंदौर के साउथ तुकोगंज से आई थी। वह अपनी मामा की बेटी की शादी में आई थीं।

शनिवार रात को महिला संगीत के अवसर पर वह स्टेज पर डांस करते हुए अचानक गिर गई। उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद रविवार दोपहर को विदिशा में उनका अंतिम संस्कार किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी सामने नहीं आई है, हार्ट अटैक से मौत की वजह हो सकती है।

युवती की मौत के बाद शादी समारोह में मातम छा गया। शादी रविवार को होना थी, लेकिन शनिवार को ही शादी की रस्में पूरी कर समारोह समाप्त कर दिया। परिणीता का स्टेज पर डांस करते हुए वीडियो रविवार को सामने आया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इंदौर के साउथ तुकोगंज निवासी परिणीता के पिता सुरेंद्र कुमार जैन इंदौर के ही विजयनगर में एक इन्वेस्टमेंट कंपनी में ब्रांच हेड हैं। बेटी की मौत के बाद अब परिवार सदमे में है।