LBSNAA Induction Training: MP के 5 IAS अधिकारी मसूरी ट्रेनिंग पर, सरकार ने उनके दायित्व अन्य अधिकारियों को सौंपे

687

LBSNAA Induction Training: MP के 5 IAS अधिकारी मसूरी ट्रेनिंग पर, सरकार ने उनके दायित्व अन्य अधिकारियों को सौंपे

 

भोपाल: LBSNAA Induction Training: MP के 5 IAS अधिकारी मसूरी ट्रेनिंग पर पहुंच गए हैं। राज्य सरकार ने उनके दायित्व अन्य अधिकारियों को सौंपे है।

मध्य प्रदेश के पांच आईएएस अधिकारी मसूरी में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी में आयोजित 126 में इंडक्शन प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गए हैं। राज्य शासन ने इन अधिकारियों के दायित्व अन्य अधिकारियों को सौंपे है।

Screenshot 20250219 172500 819

2009 बैच के IAS अधिकारी सत्येंद्र सिंह का प्रभार सुश्री निधि निवेदिता को,2013 बैच के नीरज कुमार वशिष्ठ का प्रभार सौरभ कुमार सुमन को, विनय निगम का प्रभार मनीष सेतिया को, प्रताप नारायण यादव का प्रभार निधि निवेदिता को और जगदीश कुमार गोमे का प्रभार विदिशा मुखर्जी को सौंपा गया है।