IAS SL Kumawat: 2010 बैच के IAS अधिकारी केंद्र में बने डायरेक्टर राजस्व विभाग 

219

IAS SL Kumawat: 2010 बैच के IAS अधिकारी केंद्र में बने डायरेक्टर राजस्व विभाग 

 

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2010 बैच के IAS अधिकारी शंकर लाल कुमावत केंद्र में राजस्व विभाग के डायरेक्टर बनाए गए हैं।

इस संबंध में डीओपीटी द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि उनकी नियुक्ति 5 वर्ष के लिए केंद्रीय स्टाफिंग योजना के तहत की गई है।

Screenshot 20250219 220911 435

कुमावत तमिलनाडु कैडर के IAS अधिकारी हैं और वे तमिलनाडु में रामनाथपुरम जिले के कलेक्टर रहने के साथ ही कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं।