

ISBT Will Start in Mid of March : कुमेड़ी के ISBT से बसों का संचालन मार्च मध्य तक शुरू, संभाग आयुक्त की अध्यक्षता में समन्वय बैठक में फैसला!
Indore : संभाग आयुक्त दीपक सिंह की अध्यक्षता में इंदौर विकास प्राधिकरण, जिला प्रशासन, नगर निगम और वन विभाग की समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह, नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, इंदौर विकास प्राधिकरण के सीईओ आरपी अहिरवार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
संभाग आयुक्त ने बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए सभी विभागों को समन्वय और पारदर्शिता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने परियोजनाओं की नियमित निगरानी करने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि कुमेड़ी में नवनिर्मित आईएसबीटी बस स्टैंड लगभग तैयार हो गया है। इसका संचालन मार्च के मध्य तक शुरू होगा। प्रारंभ में यहां से गुजरात, राजस्थान और दिल्ली के लिए 200 बसें चलाई जाएंगी, जिससे शहर के यातायात दबाव में कमी आएगी। भविष्य में अन्य राज्यों के लिए भी बस सेवाएं जोड़ी जाएंगी।
आईएसबीटी में यात्रियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी। इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा बस पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी और सिटी बस, ऑटो व ई-रिक्शा की कनेक्टिविटी सुनिश्चित की जाएगी। संभाग आयुक्त ने बताया कि सीनियर सिटीजन बिल्डिंग का कार्य अंतिम चरण में है और इसे 31 मार्च तक पूरा किया जाएगा। इसमें 32 फ्लैट और सौर ऊर्जा प्लांट होगा। बैठक में बड़ा गणपति फ्लाईओवर, एमआर-11, एमआर-12 मार्ग और अतिक्रमण हटाने जैसे विषयों पर भी चर्चा हुई।