गुण्डे, बदमाशों तथा सटोरियों के खिलाफ प्रशासन का प्रहार जारी, फायरिंग करने वालों पर 10-10 हजार का इनाम घोषित

प्रशासन की एक्शन से गुण्डें बदमाशों की नींद हुई हराम

929

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

Ratlam: शहर में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन ने सख्त कार्यवाहीं प्रारम्भ कर दी। जिले में गुण्डे, बदमाशों तथा सटोरियों के खिलाफ प्रशासन का प्रहार जारी है। गुरुवार को एक दुकान पर फायरिंग करने वाले तीन आरोपियों पर पुलिस ने 10-10 हजार का इनाम घोषित किया है।

प्रशासन के सख्त रवैया और प्रहार के चलते शहर के गुण्डे भूमिगत हो चुके हैं। कई गुण्डे और उनके आकाओं के माथे पर पसीना चुह-चुहा रहा है।

शनिवार को शहर के नामचीन गुण्डे अज्जु शैरानी के बनने वाले ऐशगाह पर प्रशासन का बुलडोजर चला तो उन लोगों का अमन-चैन नदारद हो गया जिन्होंने अवैध रूप से जमीनों पर कब्जा कर आलीशान, बंगले, होटलें बना डाली|

शहर में ऐसे भी कई सफेदपोश है जो शहर में अपनी कालर ऊंची कर घुमते दिखाई देते रहते हैं। ऐसे सफेदपोशों की कुण्डलियां पुलिस खंगाल रही है। कुछ ही दिनों में ऐसे माफियाओं पर प्रशासन की एक्शन संभव है।

WhatsApp Image 2022 01 22 at 10.21.15 PM

बता दें कि कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम के निर्देशन में रतलाम शहर में गुण्डे, बदमाशों तथा सटोरियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। 21 जनवरी की रात्रि से लेकर 22 जनवरी तक लगातार शासकीय अमले द्वारा कार्यवाही की जाकर अवैध निर्माण ध्वस्त किए गए।

WhatsApp Image 2022 01 22 at 10.21.16 PM 1

21 जनवरी की रात्रि में पुलिस, नगर निगम तथा राजस्व के संयुक्त दल द्वारा जुआरियों, सटोरियों तथा गुण्डों द्वारा अवैध रुप से निर्मित 12 मकान ध्वस्त किए गए। इसके पश्चात् 22 जनवरी को प्रताप नगर में बगैर अनुमति के बनाया गया 80 लाख रुपए मूल्य का मकान तोड़ा गया।

WhatsApp Image 2022 01 22 at 10.21.16 PM 2

इस दौरान कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, एसपी गौरव तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक डा. इन्द्रजीत बाकलवार, अपर कलेक्टर एम.एल.आर्य, एसडीएम शहर अभिषेक गेहलोत, सीएसपी हेमन्त चौहान, तहसीलदार गोपाल सोनी आदि उपस्थित रहे।
इसके पहले रात्रि में शहर के भाटो का वास, बरगुण्डों का वास, सिलावटों का वास, लोहार रोड, हरदेवलाला की पीपली क्षेत्रों मे कार्यवाही की गई थी।

जिले में गुण्डा तत्वों, माफियाओं के विरुद्ध जिला प्रशासन की कार्यवाही सतत् जारी रहेगी।

साथ ही आपको बता दे रहे हैं कि शुक्रवार को भाटो के वास में वसूली को लेकर फायरिंग करने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। इस बात को लेकर एसपी गौरव तिवारी ने आरोपियों का सुराग देने वालों को 10-10 हजार रुपए इनाम की घोषणा की है।

इन आरोपियों के विरुद्ध दर्ज आपराधिक रिकॉर्ड 

अकबर हुसैन

शुक्रवार को फायरिंग करने के साथ ही चोरी मारपीट, जहरीले शराब विक्रय,अवैध हथियार, सहित जानलेवा हमलों के छः प्रकरण।

एजाज कुरेशी

मारपीट, जुंआ सट्टा जैसे 12 से अधिक प्रकरण।

अज्जू शैरानी

एक ही थाने पर हत्या के प्रयास और बलवा मारपीट करने के प्रकरण।

राकेश खन्नीवाल

25 से अधिक प्रकरण जुंआ सट्टा और शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने के प्रकरण।

सोहनलाल राठौर

सट्टेबाजी के 8 और अवैध शराब का प्रकरण

फायरिंग करने वाले आरोपी

01-अकबर हुसैन

02-अफसार

03-चिंटू

भादंवि की धारा 307, 327, 294, 427, 506, 34 व आर्म्स एक्ट की धारा 25,27 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया।