IPS Satyendra Kumar: 2007 बैच के IPS अधिकारी सत्येंद्र कुमार नीति आयोग में निदेशक नियुक्त

519

IPS Satyendra Kumar: 2007 बैच के IPS अधिकारी सत्येंद्र कुमार नीति आयोग में निदेशक नियुक्त

नई दिल्ली: भारतीय पुलिस सेवा में 2007 बैच के IPS अधिकारी सत्येंद्र कुमार को नीति आयोग में निदेशक नियुक्त किया गया है।

कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DOPT) द्वारा जारी आदेश के अनुसार, कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने केंद्रीय स्टाफिंग योजना के तहत 24.09.2025 तक की अवधि के लिए या अगले आदेशों तक, जो भी पहले हो, श्री कुमार को इस पद पर नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

उल्लेखनीय है कि सत्येन्द्र कुमार ने 25 सितम्बर, 2017 को अपनी केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति प्रारम्भ की थी।