
EOW Trap : पटवारी को एक लाख रूपए की रिश्वत लेते EOW ने रंगे हाथ पकड़ा!
Pithampur (Dhar) : शिकायतकर्ता देवेन्द्र नरवरिया, पिता कैलाश नरवरिया निवासी बाणगंगा इंदौर द्वारा ईओडब्लयू इंदौर में 21 फरवरी को शिकायत की गई थी कि उसकी माताजी एवं मामा की भूमि जो पीथमपुर में स्थित है, उसके बंटवारे का प्रकरण तहसीलदार कार्यालय पीथमपुर में लंबित है। इस प्रकरण में स्थल निरीक्षण रिपोर्ट देने के लिए वहां पदस्थ हल्का पटवारी प्रशांत त्रिपाठी ने 3 लाख रूपए की रिश्वत मांगी है।
इस शिकायत पर कार्यवाही करते हुए ईओडब्लयू ने आरोपी प्रशांत त्रिपाठी, पटवारी पीथमपुर, कार्यालय विकास भवन, पीथमपुर, (जिला धार) के विरूद्ध कार्यवाही की रणनीति तैयार कर विशेष दल का गठन किया। सूचना में पुष्टिकारक साक्ष्य होने से ट्रैप दल पीथमपुर रवाना किया गया। मौके पर कार्यवाही शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी एक लाख रूपया पूर्व में ले चुका है और एक लाख की किश्त आज लेने के लिये दबाव बना रहा है।
ईओडब्लयू की टीम ने पूर्व से तैयार रणनीति के तहत रिश्वत की राशि आरोपी को देने के लिए शिकायतकर्ता को उसके कार्यालय भेजा। आरोपी ने कार्यालय से बाहर आकर हाउसिंग चौराहा, शिवाजी महाराज की प्रतिमा के पास पीथमपुर में आरोपी को अपने निजी वाहन में बिठाकर रिश्वत की राशि एक लाख रूपए प्राप्त की।।शिकायतकर्ता ने रिश्वत देने के बाद पूर्व से तय संकेत दिखाकर ईओडब्लयू की टीम को सूचित किया। जिस पर तत्काल टीम द्वारा आरोपी पटवारी को रिश्वत की राशि के साथ रंगे हाथों हिरासत में ले लिया।
आरोपी द्वारा शासकीय कार्य करने के एवज में रिश्वत मांगने एवं लेने के तकनीकि एवं डिजिटल साक्ष्य होने तथा मौके पर रंगे हाथों पकड़े जाने के साक्ष्य के आधार पर धारा 7 (सी) भ्रनिअ के तहत प्रकरण पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया है। ईओडब्लयू इंदौर की टीम द्वारा मौके पर कार्यवाही की जा रही है दल में 01 डीएसपी, 4 निरीक्षक सहित 8 अन्य सदस्य सम्मिलित हैं। आरोपी द्वारा प्राप्त की गई रिश्वत में अन्य किन-किन अधिकारियों की भूमिका है इसकी भी जांच की जाएगी।





