जिले के मल्हारगढ़ क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं में हो रही मौतों से आक्रोशित कांग्रेसजनों ने सांकेतिक चक्काजाम कर विरोध जताया, राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा

489

जिले के मल्हारगढ़ क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं में हो रही मौतों से आक्रोशित कांग्रेसजनों ने सांकेतिक चक्काजाम कर विरोध जताया, राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। जिले के मल्हारगढ में फोरलेन निर्माण के समय रही खामियो का खामियाजा वाहन चालक अपनी मौतों के रूप में भुगत रहे है। बीते दिनों हुई दुर्घटनाओं में वाहनों को तो क्षति पहुंची साथ ही कई लोगों की मृत्यु होगई कई गंभीर घायल अवस्था में हैं।

इस मामले में सोमवार को नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा आक्रोशित नगरवासियों के साथ कांग्रेसनेता परशुराम सिसोदिया की अगुवाई में कांग्रेसजनो ने सांकेतिक रूप से चक्काजाम कर नारेबाजी कर राज्यपाल के नाम नायब तहसीलदार सुनील अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा।

WhatsApp Image 2025 02 24 at 19.31.14 1

इस मौके पर विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी रहे श्री परशुराम सिसोदिया ने बताया कि बोतलगंज, बही चौपाटी, पिपलिया चौपाटी, बरखेड़ापन्थ एवं मल्हारगढ फोरलेन पर शासन,प्रशासन की लापरवाही से अभी तक सेकड़ो लोगो की मृत्यु हो चुकी है व अनगिनत घायल एवं गम्भीर घायल हो चुके हैं। तकनीकी रूप से यह ब्लैक स्पॉट भी चिन्हित हुआ है और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री का क्षेत्र है मल्हारगढ़ फिर भी शासन प्रशासन और पुलिस उदासीनता बरत रहा है और दुर्घटनाओं में लोगों की जान जा रही है।

ज्ञापन का वाचन करते हुए मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने बताया कि फोरलेन निर्माण कम्पनी एवं प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की उदासीनता के चलते महू – नीमच प्रांतीय राजमार्ग नम्बर 31 पर मल्हारगढ़ फोरलेन पर आए दिन सड़क दुर्घटनाएँ हो रही हैं और इन हादसों में लोगों की जान भी जा रही है तो कई घायल एवं गम्भीर घायल बड़े अस्पतालों में अपने निजी खर्चे से इलाज करा रहे हैं। बस स्टैंड से लेकर शमशान घाट वाली पुलिया तक कई दुर्घटनाएँ हो चुकी हैं।  इन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कई बार नागरिकों एवं काँग्रेसजनों ने शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया किन्तु कोई सुधार नहीं हुआ।

WhatsApp Image 2025 02 24 at 19.31.15

नगर में स्थित बसस्टेंड से लगा हुआ सीएम राइज स्कूल, जिसमें नगर के छात्र छात्राएँ एवं आसपास ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी, अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसील कार्यालय में जाने आने वाले लोग, खेती किसानी में जाने वाले किसान सभी जान जोखिम में डालकर सड़क पार करने को मजबूर है।

अभी नगर परिषद नाले में सी सी करवा रही है, हमारी मांग है कि सी सी को पुलिया के नीचे करते हुए सोलतगंज रोड़ से जोड़ दिया जाए जिससे कुछ हद तक दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सकेगा एवं सड़क दुर्घटना में दिवंगत व्यक्ति के परिजनों को 25 लाख की आर्थिक सहायता एवं घायलों को 10 लाख रूपये की आर्थिक सहायता तत्काल दी जाए और शीघ्र से शीघ्र बस स्टैंड से लेकर खेरखेड़ा जाने वाले मार्ग पुलिया के वहाँ सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुख्ता इंतजामात किये जाय अन्यथा कांग्रेस जनहित में उग्र आंदोलन करेगी जिसकी समस्त जवावदारी शासन प्रशासन की रहेगी।

इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के संयुक्त सचिव मुकेश निडर, जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष द्वय अजहर हयात मेव, लियाकत मेव, कांग्रेस नेता विजेश मालेचा, जिला कांग्रेस के महामन्त्री रामचन्द्र करुण, बाबुखा मेवाती, सचिव अरविंद सोनी, पुष्पा डांगी, किशनलाल चौहान, नगर कांग्रेस अध्यक्ष कोहिनूर मेव, कार्यकारी अध्यक्ष गोपाल भारती, पार्षद दिलीप तिवारी, शिवप्रकाश मांदलिया, रणजीत सिंह दुग्गड़, सेक्टर अध्यक्ष खुमानसिंह मनासा खुर्द, सुरेश सोलंकी, अनवर मंसूरी, विनोद तंवर, अंकित कांसल, राहुल तिवारी, रामेश्वर गुर्जर, रामचन्द्र प्रजापति, वहिद खा, इनायत मेव, विनोद मालेचा, आवेश खान, रामप्रसाद फरक्या, किशोर उणियारा, भेरूलाल पप्पू गुर्जर, देवेंद्र कराड़ा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।