

विधायक नपाध्यक्ष कलेक्टर व एसपी ने महाशिवरात्रि पर्व की तैयारी को लेकर पशुपतिनाथ मंदिर का निरीक्षण किया, व्यवस्था के आवश्यक निर्देश दिये
पशुपतिनाथ मंदिर प्रबंध समिति की बैठक संपन्न
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर। अष्टमुखी पशुपतिनाथ महादेव मंदिर और आसपास क्षेत्र में विधायक विपिन जैन नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग जिला पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने सोमवार शाम मंदिर परिसर में निरीक्षण किया और व्यवस्था संबंधित आवश्यक निर्देश दिये।
कलेक्टर की अध्यक्षता में पशुपतिनाथ मंदिर प्रबंध समिति की बैठक मंदिर सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने मंदिर प्रबंध समिति को निर्देश देते हुए कहा कि मंदिर के सभी गेट्स पर सीसीटीवी कैमरे एवं लाइट लगाए। गेट पर कर्मचारी भी तैनात रहे। बुजुर्ग व दिव्यांग व्यक्तियों के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था करें।
मंदिर प्रबंध समिति को निर्देश दिए कि, मंदिर की आकर्षक विद्युत साज-सज्जा करे। फ्लावर एवं चुनरी डेकोरेशन, टेन्ट, कारपेट, रास्तों की सज्जा, गर्भगृह सज्जा, चुनरीदार गेट का निर्माण करे। पुलिस विभाग ट्रैफिक की व्यवस्था, पार्किंग की व्यवस्था बहुत अच्छे से करें। ट्रैफिक में मूवमेंट बहुत अच्छे से होना चाहिए। मंदिर परिसर में अलाउंसमेंट की व्यवस्था भी हो। नगर पालिका एप्रोच रोड पर लाइट चालू करें। इसके साथ ही किला रोड के खंभों पर विशेष लाइट लगाए।
विधायक श्री जैन एवं नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने भी सुझाव दिये।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद, मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, एडिशनल एसपी श्री गौतम सिंह सोलंकी, मंदसौर एसडीएम श्री शिवलाल शाक्य प्रबंधक श्री राहुल रुनवाल सहित प्रबंध समिति के सदस्य मौजूद थे।
हजारों श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु पहुंचने के हिसाब से उचित व्यवस्था बनाई जाने की तैयारियों को बताया गया और भीड़ एक स्थान पर नहीं हो ध्यान रखने का कहा गया महाशिवरात्रि पर्व पर मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों के कतारबद्ध सुलभ दर्शन, मंदिर परिसर में सुरक्षा एवं पार्किंग आदि व्यवस्था हेतु बेहतर करे। नगर पालिका सफाई- सम्पूर्ण परिसर, घाट, पहूच मार्ग, छोटी पुलिया व बड़ी पुलिया समस्त आसपास के स्थान की करे। छोटी पुलिया व बड़ी पुलिया के मार्ग की स्ट्रीट लाइट दुरूस्ती, चन्दपुरा रोड़, खिलचीपुरा रोड़, पुरानी कोर्ट रोड़ स्ट्रीट लाइट दुरूस्ती करे।
वाहन स्टेण्ड व्यवस्था, आवागमन रास्तों पर चुना लाईनिंग, जल व्यवस्था के लिए पानी टेन्कर, नल आदि की मंदिर परिसर एवं आवागमन मार्ग पर करे। घाट पर जाली लगाने के लिए निर्देशित किया।
कलेक्टर ने एमपीईबी विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि विद्युत की पर्याप्त आपुर्ति प्रदाय करें। मंदिर परिसर की विद्युत आपुर्ति निरन्तर बनाये रखने हेतु लाइनमेन की ड्यूटी लगाये।
होमगार्ड विभाग को निर्देश दिए कि, महाशिवरात्रि पर्व पर मंदिर आने वाले दर्शनार्थियों के स्नान आदि हेतु नदी घाट पर गोताखोर की ड्यूटी लगाये जाने तथा लाइफ जेकेट आदि संसाधन साथ में रखे जाने के निर्देश डिप्टी कमाण्डेट होमगार्ड को दिये गये।
मंदिर आने वाले दर्शनार्थियों के दर्शन, लाइन व्यवस्था हेतु बैरिकेटिंग आदि की व्यवस्था मंदिर परिसर में किये जाने हेतु कार्यपालन यंत्री लो.नि.वि. मन्दसौर को निर्देशित किया। महाशिवरात्रि पर्व दर्शनार्थियों के अभिषेक, पूजन एवं आरती की व्यवस्था द्वितीय हॉल में रहेगी। मंदिर पुजा व्यवस्था में संस्कृत पाठशाला के बटुकों की सेवा ली जावे।
वर्तमान में चल रहे 14 गार्ड के साथ शिवरात्रि पर्व पर अस्थाई रूप से एक दिवस हेतु अतिरिक्त गार्ड की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान पशुपतिनाथ मंदिर आराधना हॉल में शाम 6:30 बजे होंगे शिव-सत्य की कला अभिव्यक्तियों का आयोजन मंदिर सभागार में होगा। मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग के माध्यम से होने वाले महादेव पर केंद्रित सांस्कृतिक और आध्यात्मिक कार्यक्रम की तैयारी के निर्देश भी बैठक में दिये गए।