

Road Accident : AB रोड के गणपति घाट पर रात 1 बजे सड़क हादसा, दो कारें टकराई, 17 घायल!
दो थानों की पुलिस पहुंची, 5 एम्बुलेंस से घायलों को अस्पताल भेजा गया!
Indore : आगरा-बॉम्बे रोड की राऊ-खलघाट फोरलेन की नई सड़क पर मंगलवार रात करीब 1 बजे सड़क हादसा हुआ। आमने-सामने से दो कारों की टक्कर में 17 लोग घायल हो गए। घायलों को पांच एंबुलेंस से मानपुर और धामनोद अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को इंदौर रेफर कर दिया गया। क्रेन की मदद से सड़क से वाहनों को हटाकर यातायात चालू किया गया।
यह दुर्घटना गणपति घाट के पास ग्राम पलाश माल में अंडरपास से 200 मीटर आगे हुआ, जहां तूफान और इनोवा कार में जोरदार टक्कर हुई। दुर्घटना के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने घायलों को दुर्घटनाग्रस्त वाहनों से बाहर निकालकर पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। 108 और टोल एंबुलेंस मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल ले गई।
धामनोद एवं मानपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजा और क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात बहाल किया। मानपुर अस्पताल की डॉ कांची गुप्ता ने बताया कि हादसे में घायल करीब 15 लोगों को 108 एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें इंदौर रेफर कर दिया गया।