

Safa Samman Rally : साफा सम्मान रैली में खलीफा दौलत जाट का सौरभ छाजेड़ मित्र मंडल ने किया सम्मान, भाजपा युवा नेता मदन सोनी का भी अभिनन्दन!
Ratlam : महाशिवरात्रि से पहले शहर में अम्बर ग्रुप प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी साफा सम्मान रैली आयोजित विगत 15 वर्ष से आयोजित करते आ रहा है। इस वर्ष भी जवाहर व्यायामशाला द्वारा साफा सम्मान रैली का भव्य आयोजन किया गया। आयोजित रैली सैलाना बस स्टैंड स्थित जवाहर व्यायाम शाला से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न चौराहों से निकलते हुए गढ़कैलाश मंदिर पर पहुंचती है। तत्पश्चात सभी ने मंदिर में भगवान श्री गढ़कैलाश के दर्शन किए।
शहर के चांदनी चौक स्थित सराफा बाजार चौराहे पर समाजसेवी एवं पश्चिम रेलवे मंडल के पूर्व परामर्शदाता सौरभ छाजेड़ मित्र मंडल द्वारा रैली में शामिल सभी सदस्यों का अभिनन्दन करते हुए व्यायामशाला के खलीफा दौलत जाट का शाल-श्रीफल और पुष्पहार से अभिनन्दन किया। इसके साथ ही जवाहर व्यायामशाला के सूरज जाट, वैभव जाट, गौरव जाट, अश्विन जायसवाल, मयंक जाट, अभिषेक जाट, अम्बर जाट, जगदीश राठौड़ का भी स्वागत समाजसेवी सौरभ छाजेड़, नवदीप मूणत, गौरव कटारिया, विनीत पीपाड़ा, तरुण मूणत, गर्वित गोखरू, प्रीतेश गादिया, मनोज सिंगावत, वैभव रांका आदि मित्रों द्वारा किया गया।
बता दें कि अम्बर परिवार के स्वागत के साथ-साथ भाजपा युवा नेता तथा समाजसेवी मदन सोनी का स्वागत राहुल छाजेड़, अभय लोढ़ा, सौरभ अग्रवाल, अभिषेक कोठारी, अनुराग छाजेड़, रोहन छाजेड़, श्रेयांश छाजेड़, मनीष सोनी आदि द्वारा किया गया!