
Big Announcement of CM in GIS Bhopal: भोपाल-इंदौर बनेंगे महानगर
भोपाल: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि भोपाल और इंदौर अब महानगर बनेंगे।
अपने संबोधन में CM ने कहा कि भोपाल-इंदौर को मेट्रोपॉलिटन शहर बनाना है। उन्होंने भोपाल और इंदौर में मेट्रोपॉलिटिन सिटी की अवधारणा लागू करने की घोषणा कर दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदौर को मुंबई और बाकी शहरों को इंदौर बनाना है। पहले उद्योगों को जोड़ेंगे, फिर 25 साल बाद सब जोड़ देंगे।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस दौरान केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहरलाल खट्टर की तारीफ की। उन्होंने कहा कि अधिकारी बोल रहे थे भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट नहीं हो सकती, पर मैंने कहा कि भोपाल में ही करना है। इंदौर में तो हो ही सकती है, लेकिन भोपाल में भी ये समिट करना है। सीएम डॉ मोहन ने कहा कि, इंदौर को मुंबई बनाना है, बाकी शहरों को इंदौर बनाना है। इंदौर और भोपाल को मेट्रो पोलिटियन शहर बनाना है। पहले उद्योगों से जोड़ेंगे, फिर 25 साल में सब जोड़ देंगे।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि, मध्य प्रदेश में दो प्रमुख शहरों भोपाल और इंदौर में मेट्रोपॉलिटन सिटी की अवधारणा लागू की जा रही है। इंदौर मेट्रोपॉलिटन सिटी के तहत इंदौर, देवास, धार, पीथमपुर, उज्जैन सहित आसपास के अन्य क्षेत्रों को मिलाकर एक सुव्यवस्थित और आधुनिक शहर विकसित किया जाएगा। जहां सड़क, परिवहन और अन्य बुनियादी सुविधाओं का व्यापक विस्तार किया जाएगा। इसी तरह भोपाल मेट्रोपॉलिटन सिटी में भोपाल, नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा और सीहोर के साथ नर्मदापुरम के कुछ क्षेत्रों को शामिल किया जाएगा, जिससे यह एक सुसंगठित और विकसित शहरी क्षेत्र बन सके।
‘अनलॉकिंग लैंड वैल्यू एंड सिटीज’ विषय पर आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के सेशन में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद रहे। इस सत्र में इंटीग्रेटेड टाउन पॉलिसी और ईवी (EV) पॉलिसी पर विस्तार से चर्चा हुई। सत्र की शुरुआत नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने की। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि मेट्रो के आसपास अर्बन ग्रोथ सेंटर विकसित किए जाएंगे। साथ ही इंदौर में 30 फीसदी और भोपाल में 31 फीसदी एफएआर (FAR) बढ़ाने की योजना पर काम किया जा रहा है।





