Bald Fair in Indore : बाल उगाने का दावा करने ‘सलमान भाई’ इंदौर आए, गंजों का मेला लगा!

803

Bald Fair in Indore : बाल उगाने का दावा करने ‘सलमान भाई’ इंदौर आए, गंजों का मेला लगा!

बाल उगाने की ख्वाहिश लेकर हजारों पहुंचे, ट्रैफिक जाम

Indore : सलमान भाई दिल्ली वाले ने इंदौर के पास के एक गांव डकाच्या में बाल उगाने का शिविर लगाया। उन्होंने दावा किया कि तेल लगाने से बाल उग आएंगे। इस चक्कर में हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी और साथ ही ट्रैफिक जाम हो गया। 600 रुपए में तेल और शेंपू दिया जा रहा था। सलमान भाई की चर्चा सुनकर इंदौर के डकाच्या में लगे ‘गंजों के मेले’ में हजारों सिर चमकाते लोग एक जगह इकट्ठा हो गए। इन लोगों में दिल्ली वाले सलमान भाई ने उम्मीद जगाई थी कि आपके सिर पर बाल आ जाएंगे। इसके बाद भारी संख्या में लोग जमा हो गए।

एक बूंद तेल से बाल उगने का दावा

सलमान ने दावा किया कि उनके चमत्कारी तेल से ‘उड़ चुके’ बाल फिर से ‘लहलहा’ उठेंगे। बस, फिर क्या था! जिनकी मांग से ज्यादा माथा दिखता था, वे उम्मीद की किरण लिए सुबह 6 बजे से लाइन में लग गए। तेल लगाने की फीस है ‘सिर्फ’ 600 रुपए। लेकिन, चेहरे की खुशी देखो तो लगता था कि लोग इसे कोई जैकपॉट समझ बैठे थे।

WhatsApp Image 2025 02 25 at 20.14.59

गंजों से जाम हो गया ट्रैफिक

डकाच्या का माहौल ऐसा था कि लग रहा था मानो ‘गंजों की बारात’ निकल रही हो! दूर-दूर से लोग सिर की चमक को तेल की चमत्कारी बूंदों से कम करने पहुंचे थे। लेकिन भीड़ इतनी थी कि ट्रैफिक पुलिस को लगा कि किसी बड़े नेता की रैली हो रही है। लोग अपने सिर पर तेल लगवाने की जिद में एक-दूसरे को धक्का देने लगे और ट्रैफिक ऐसा थमा कि कार वालों को लगा कि शायद शहर में कोई ‘गंजा मोर्चा’ निकल पड़ा है!

कौन है बाल उगाने वाले सलमान भाई

सवाल यह कि आख़िर ये सलमान भाई कौन है? उत्तर प्रदेश के बिजनौर के रहने वाले ये ‘बालों के डॉक्टर’ पहले भी दिल्ली और मेरठ में ऐसे ही ‘गंजा राहत शिविर’ लगा चुके हैं। दिल्ली में तो इतने गंजे एक साथ आ गए कि पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा और अफरा-तफरी में एक केस भी दर्ज हो गया! लेकिन, इंदौर में भी भारी भीड़ उमड़ पड़ी।