
IAS Reshuffle in Delhi: 2008 बैच की IAS डॉ. मधु रानी तेवतिया बनी CM की सचिव,2011 बैच के 2 अधिकारी CM के विशेष सचिव नियुक्त
नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2008 बैच की IAS अधिकारी डॉ. मधु रानी तेवतिया दिल्ली के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सचिव नियुक्त की गई है। इसका मतलब यह है कि दिल्ली राजनीतिक के साथ प्रशासनिक क्षेत्र में भी महिला की पकड़ रहेगी।
दिल्ली में नई सरकार बनते ही प्रशासन में बड़ा बदलाव किया गया है. एलजी वीके सक्सेना ने कई IAS अधिकारियों के तबादले और नई नियुक्तियां की हैं. खासकर मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. IAS डॉ. मधु रानी तेवतिया को दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का सचिव नियुक्त किया गया है. इस फेरबदल को प्रशासन में आम आदमी पार्टी के प्रभाव को कम करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है.
*यहां देखिए दिल्ली में IAS अधिकारियों के तबादले*
अज़ीमुल हक (IAS, 2007) – अब वे दिल्ली वक्फ बोर्ड के CEO का पूर्ण कार्यभार संभालेंगे.
डॉ. मधु रानी तेवतिया (IAS, 2008) – नई दिल्ली CM रेखा गुप्ता की सचिव नियुक्त.
संदीप कुमार सिंह (IAS, 2011) – मुख्यमंत्री के विशेष सचिव बनाए गए.
रवि झा (IAS, 2011) – आबकारी आयुक्त (Excise Commissioner) पद से हटाकर CM के विशेष सचिव बने.
सचिन राणा (IAS, 2014) – अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी बने रहेंगे. साथ ही दिल्ली जल बोर्ड (DJB) के सदस्य (प्रशासन) की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई.





