

Raghu Mediami: नक्सल फंडिंग मामले में MBM के प्रमुख रघु मीडियामी को NIA ने गिरफ्तार किया
विनोद काशिव की रिपोर्ट
रायपुर: छत्तीसगढ़ नक्सल फंडिंग मामले में मूलवासी बचाओ मंच के प्रमुख रघु मीडियामी को NIA ने गिरफ्तार किया है। नवंबर 2023 में छत्तीसगढ़ पुलिस ने इसी मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनके पास से 6 लाख रुपये नकद बरामद हुए थे.
जांच में सामने आया कि ये दोनों मूलवासी बचाओ मंच (MBM) के ओवरग्राउंड वर्कर (OGW) थे, जो माओवादियों के लिए फंड जुटाने और वितरित करने का काम कर रहे थे.
जांच में पता चला कि रघु मिडियामी एमबीएम का प्रमुख है. यह संगठन सीपीआई (माओवादी) के लिए धन इकट्ठा करने, भंडारण करने और वितरित करने में लगा हुआ है, ताकि उनके भारत विरोधी एजेंडे को आगे बढ़ाया जा सके.
NIA जांच के अनुसार, रघु मिडियामी सीपीआई (माओवादी) के नेतृत्व वाले विरोध प्रदर्शनों के लिए स्थानीय स्तर पर धन के वितरण के लिए नोडल व्यक्ति था.