विक्रमोत्सव 2025 न्याय संगोष्ठी में साहित्यकार, पूर्व उपसंचालक अभियोजन कैलाश व्यास देंगे उद्बोधन!

268

विक्रमोत्सव 2025 न्याय संगोष्ठी में साहित्यकार, पूर्व उपसंचालक अभियोजन कैलाश व्यास देंगे उद्बोधन!

Ratlam : वैश्विक न्याय व्यवस्था में जिनका नाम अत्यंत सम्मान के साथ लिया जाता हैं एवं उनके द्वारा स्थापित सिद्धांतों का अनुपालन आज विभिन्न रुपों-रुपों में दिखाई देता हैं। ऐसे महाराजा विक्रमादित्य शोध पीठ उज्जैन एवं अन्य संस्थाओं द्वारा आयोजित वैचारिक संगोष्ठी को अभिभाषक एवं पूर्व उपसंचालक अभियोजन, साहित्यकार कैलाश व्यास मुख्य वक्ता के रूप में 3 मार्च को कालिदास अकादमी उज्जैन में संबोधित करेंगे। संगोष्ठी में विक्रमादित्य कालीन प्राचीन एवं वर्तमान परिप्रेक्ष्य में उसकी प्रासंगिकता विषय पर अनेक वरिष्ठ अभिभाषक, न्यायविद, शोद्धार्थी विमर्श में भाग लेंगे!

WhatsApp Image 2025 03 01 at 17.57.27

कैलाश व्यास अनेक सामाजिक, धार्मिक संगठनों में अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं और शहर के प्रतिष्ठित पुडीवाला बासाहेब परिवार के सदस्य हैं।