Farewell on Retirement : मुख्य टिकिट निरीक्षक पावेचा और मकवाना की सेवानिवृत्ति पर हुई विदाई!

471

Farewell on Retirement : मुख्य टिकिट निरीक्षक पावेचा और मकवाना की सेवानिवृत्ति पर हुई विदाई!

Ratlam : टिकिट चेकिंग वेलफेयर सोसायटी द्वारा मुख्य टिकिट निरीक्षक यशवंत पावेचा और नरसिंह मकवाना की सेवानिवृत्ति अवसर पर भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सोसायटी ने दोनों सेवानिवृत्त अधिकारियों को उनकी दीर्घकालिक सेवाओं और उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र, मेडल, शाल-श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम का संचालन महेंद्र सिंह गौतम ने अपने रोचक अंदाज में किया। जिससे समारोह में ऊर्जा और उत्साह बना रहा। इस अवसर पर चेकिंग स्टाफ के मोहन जोशी, राकेश यादव, बनवारीलाल मीणा, इरफान शेख, मुनेश मीणा, प्रदीप पाटिल, रविंद्र बघेल, इंद्रजीत सोलंकी, रमेश गुर्जर, सादिक शेख, मनोज खरे सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे। समारोह में सभी ने सेवानिवृत्त अधिकारियों के कार्यकाल की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।