Additional Charge to IAS Devesh Chaturvedi: 1989 बैच के वरिष्ठ IAS अधिकारी को मिला अतिरिक्त प्रभार

438

Additional Charge to IAS Devesh Chaturvedi: 1989 बैच के वरिष्ठ IAS अधिकारी को मिला अतिरिक्त प्रभार

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1989 बैच के वरिष्ठ IAS अधिकारी देवेश चतुर्वेदी, जो वर्तमान में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के सचिव के पद पर कार्यरत हैं, को कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DOPT) द्वारा आज जारी आदेश के अनुसार, सक्षम प्राधिकारी ने श्री चतुर्वेदी को तत्काल प्रभाव से कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग के सचिव की नियमित नियुक्ति होने तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, उक्त पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपने को मंजूरी दे दी है।