Stone Pelting on Bus : रीवा से इंदौर आ रही बस पर पथराव में एक यात्री की मौत, ड्राइवर गंभीर घायल!

परमिट या बस संचालन की आपसी प्रतिद्वंदिता का विवाद होने की संभावना!

508

Stone Pelting on Bus : रीवा से इंदौर आ रही बस पर पथराव में एक यात्री की मौत, ड्राइवर गंभीर घायल!

 

Reva : विजयंत ट्रेवल्स की रीवा से इंदौर जा रही बस पर अज्ञात तीन बाइक सवार ने पत्थर बाजी की। इस घटना में जहां एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी।

IMG 20250304 WA0022

घटना की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर ने बताया है कि विजयंत ट्रेवल्स की बस सोमवार की देर शाम सरदार वल्लभभाई अंतरराज्यीय बस स्टैंड से इंदौर के लिए रवाना हुई थी। जैसे ही वह बस चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत आईटीआई के समीप पहुंची इस समय सामने की ओर से एक बाइक पर सवार तीन युवक मौके पर पहुंच गए। उन युवकों द्वारा ताबड़तोड़ पथराव शुरू कर दिया गया।

घटना में एक यात्री की मौके पर मौत हो गई है, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल है। मृतक यात्री की पहचान अभी नहीं हो पाई है। मृतक एवं घायल की पहचान के लिए विजयंत ट्रेवल्स अन्य कर्मचारियों से संपर्क किया गया। पुलिस का मानना है कि उक्त घटना में परमिट या बस संचालन की आपसी प्रतिद्वंदिता का विवाद हो सकता है। इस दिशा में भी पुलिस जांच कर रही है।