5 Officers Including DRM Were Removed : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के 17 दिन बाद DRM समेत 5 अफसरों को हटाया!

जारी प्रशासनिक आदेशों में तबादले का कोई तात्कालिक कारण नहीं बताया गया!

243

5 Officers Including DRM Were Removed : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के 17 दिन बाद DRM समेत 5 अफसरों को हटाया!

 

New Delhi : बीती 15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के करीब 17 दिन बाद दिल्ली मंडल रेल प्रबंधक, अतिरिक्त डीआरएम और रेलवे सुरक्षा बल के सहायक सुरक्षा आयुक्त सहित 5 वरिष्ठ अधिकारियों का मंगलवार को तबादला कर दिया गया। इस हादसे में 18 यात्रियों की मौत हो गई थी और कई घायल भी हुए।
रेलवे के एक अधिकारी के मुताबिक, हालांकि उन्हें प्रशासनिक आदेशों के तहत बिना किसी तात्कालिक कारण बताए हटाया गया है। लेकिन, इस तबादले का समय साफतौर से भगदड़ से जुड़ा लग रहा है। रेलवे मंत्रालय को उनकी ओर से लापरवाही और कर्तव्यों के प्रति लापरवाही नजर आई तभी यह कार्रवाई की गई।

मंगलवार को जारी अलग-अलग आधिकारिक आदेशों के अनुसार, डीआरएम सुखविंदर सिंह, एडीआरएम विक्रम सिंह राणा, स्टेशन निदेशक महेश यादव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक (यात्री सेवाएं) आनंद मोहन और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ एएससी महेशचंद सैनी का तबादला किया गया। उनकी नई पोस्टिंग की जानकारी नहीं दी गई।

IMG 20250305 WA0020

सुखविंदर सिंह, विक्रम सिंह राणा और महेशचंद सैनी का तबादला रेलवे बोर्ड द्वारा जारी तीन अलग-अलग आदेशों के जरिए किया गया। जबकि, यादव और नारायण का संयुक्त तबादला आदेश उत्तर रेलवे ने जारी किया। सुखविंदर सिंह की जगह पुष्पेष आर त्रिपाठी को डीआरएम बनाया गया है। दिल्ली के वाणिज्यिक विभाग की देखरेख करने वाले वरिष्ठ डीसीएम आनंद मोहन की जगह निशांत नारायण को जिम्मेदारी सौंपी गई।

नई दिल्ली स्टेशन के डायरेक्टर महेश यादव की जगह लक्ष्मीकांत बंसल को नियुक्त किया गया है। पद से हटाए गए चारों अधिकारियों की नई तैनाती को लेकर फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया गया। तबादले की वजहों को लेकर रेलवे की ओर से अभी कोई टिप्पणी नहीं की गई।।बीती 15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उस समय अचानक भगदड़ मच गई थी, जब बड़ी संख्या में लोग प्रयागराज में महाकुंभ जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। यह भी समझा जा रहा है कि तबादले की यह कार्रवाई रेलवे की विभागीय जांच के नतीजों के बाद की गई।