Shivraj Singh Chouhan: बेटे कार्तिकेय आज गृहस्थ जीवन के पवित्र बंधन में बंध गए और अमानत बेटी बनकर हमारे घर आ रही है

824
Shivraj Singh Chouhan: बेटे कार्तिकेय आज गृहस्थ जीवन के पवित्र बंधन में बंध गए और अमानत

Shivraj Singh Chouhan: बेटे कार्तिकेय आज गृहस्थ जीवन के पवित्र बंधन में बंध गए और अमानत बेटी बनकर हमारे घर आ रही है

भोपाल: केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने बेटे के विवाह समारोह संपन्न होने के बाद कल रात सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट लिखी है।

images 2025 03 07T090325.815

उन्होंने लिखा है कि आज का दिन मेरे और धर्मपत्नी साधना के लिए अत्यंत सौभाग्यशाली और हर्षोल्लास से भरा है। मेरे हृदय में गर्व और आत्मीयता के भाव उमड़ रहे हैं, मेरे बेटे कार्तिकेय आज गृहस्थ जीवन के पवित्र बंधन में बंध गए हैं और अमानत बेटी बनकर हमारे घर आ रही है।

images 2025 03 07T090334.317

शिवराज ने कहा जोधपुर में आत्मीय स्वजनों की मंगल उपस्थिति में हमारी सनातन परंपराओं के अनुरूप पाणिग्रहण संस्कार संपन्न हुआ जिसमें पंचाग पीठस देवताओं की पूजन, गणेश अंबिका पूजन, वरुण पूजन, षोडश मातृका पूजन एवं नवग्रह पूजन किया गया। इस अवसर पर मंगलाष्टक के साथ अपने पूर्वजों और गोत्र के देवताओं का स्मरण किया।

पाणिग्रहण के उपरांत आवाहित देवताओं का हवन हुआ। साथ ही धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष और सुख, समृद्धि एवं शांति के लिए पवित्र अग्नि की परिक्रमा की।


Shivraj’s Son’s Marriage : जब शिवराज ने पत्नी साधना सिंह को लेकर गाना गया ‘तारीफ करूं क्या उसकी जिसने तुझे बनाया’


 

आज बंसल परिवार और चौहान परिवार केवल एक बंधन में नहीं बंधे, बल्कि नर्मदा की धारा की भाँति एक नई यात्रा पर चल पड़े हैं। जिस प्रकार नर्मदा मैया अपनी पावन धाराओं से धरती को उर्वर बनाती हैं, जीवन को संजीवनी देती हैं, उसी प्रकार मैं प्रार्थना करता हूँ कि वे कार्तिकेय और अमानत के दांपत्य जीवन को पुण्य, प्रेम और समृद्धि से सींचें।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं अपने पूर्वजों, परमपिता ब्रह्म, भगवान विष्णु और महादेव से प्रार्थना करता हूँ कि कार्तिकेय और अमानत का यह नया जीवन मंगलमय हो, सुखमय हो, दिव्य हो। नव दंपति के जीवन में वैवाहिक सुख, स्नेह और सौभाग्य की अविरल धारा बहती रहे; यही प्रार्थना बारंबार है।